साल 2013 की बात है. एक 14 साल के लड़के ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया.अख़बारों से लेकर टीवी तक, उसी के चर्चे होने लगे. और इस चर्चा के पीछे वजह भी बड़ीथी. इस बच्चे ने मुंबई के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हैरिस शील्ड के एक मैच में अपनेस्कूल के लिए 546 रन कूट डाले थे. 330 गेंदों की इस पारी में 85 चौके और पांच छक्केशामिल रहे. फास्ट फॉरवर्ड नवंबर 2016. पृथ्वी शॉ नाम का ये लड़का यूथ एशिया कपजीतने वाली इंडियन अंडर-19 टीम का हिस्सा रहा. दो महीने बाद शॉ ने रणजी ट्रॉफीसेमीफाइनल के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. तमिलनाडु के खिलाफ हुए इस मैच कीदूसरी पारी में शॉ ने सेंचुरी मारी. सितंबर 2017 में सिर्फ 17 साल के शॉ दलीपट्रॉफी डेब्यू पर सेंचुरी मारने वाले सबसे युवा प्लेयर बने. उन्होंने सचिन तेंडुलकरका रिकॉर्ड तोड़ा. देखिए वीडियो.