अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि निकोलस मादुरो को सत्तासे हटाने वाले सैन्य अभियान के बाद वेनेजुएला के अंतरिम अधिकारी प्रतिबंधित तेल के30-50 मिलियन बैरल अमेरिका को सौंप देंगे. ट्रंप ने कहा कि तेल बाजार मूल्य पर बेचाजाएगा और उससे प्राप्त आय दोनों देशों के लाभ के लिए उनके नियंत्रण में रहेगी.हालांकि विशेषज्ञ इस योजना की व्यावहारिकता और प्रभाव को लेकर संशय में हैं.