सेहत के इस एपिसोड में बात करेंगे, बालों से जुड़े कुछ बहुत ही आम देसी नुस्खों केबारे में. जानेंगे ये मिथक हैं या वाकई असरदार. जैसे काटने, गंजा होने के बाद बालघने निकलते हैं. तेल लगाने से बालों का झड़ना रुक जाता है. वगैरा वगैरा. साथ ही, दोबातें और पता करेंगे. पहली, सर्दी-ज़ुकाम और फ्लू में कैसे फ़र्क करें? दूसरी,विटामिन सी से खांसी ठीक होती है या नहीं? वीडियो देखें.