The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Irfan pathan oh his plan during hattrick vs pakistan Mohammad yusuf younis khan

पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक के लिए पठान ने क्या बनाया था प्लान? खुद ही खुलासा कर दिया

Irfan Pathan ने कराची के मैदान पर इतिहास रच दिया था. वो टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में ही हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले बॉलर बने थे. वो भी महज 21 साल की उम्र में.

Advertisement
Irfan Pathan, IND vs PAK, Hattrick
पठान ने हैट्रिक के लिए बनाया था सटीक प्लान (फाइल फोटो)
pic
रविराज भारद्वाज
16 अगस्त 2025 (Published: 06:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

29 जनवरी 2006. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कराची के मैदान पर इतिहास रच दिया था. वो टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में ही हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले बॉलर बने थे. वो भी महज 21 साल की उम्र में. पठान ने हैट्रिक के दौरान सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ का विकेट लिया. हालांकि इस हैट्रिक के लिए पठान ने क्या प्लान बनाया था? इसके बारे में उन्होंने अब खुद ही बताया है.

इरफान पठान ने लल्लनटॉप के 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' शो में तीनों विकेट के लिए बनाए गए प्लान के बारे में बारी-बारी से बताया. उन्होंने कहा,

कराची टेस्ट में जब पहला बॉल मेरे हाथ से छूटता है तभी पता चल जाता है कि इस पिच पर बॉलिंग में मजा आने वाला है. लेकिन इसके बाद की अगली दो बॉल उतनी स्विंग हुई नहीं. लेकिन जब चौथा बॉल डाला तो वो उम्मीद के मुताबिक ही स्विंग हुई और उस पर सलमान बट्ट ने स्लिप में कैच दे दिया.

पठान ने आगे कहा,

इसके बाद यूनिस खान आए जिन्होंने इंडिया को लगातार परेशान किया था. उस दौरान मिड ऑन और मिड ऑफ के फील्डर ऊपर थे. तो मैंने रिस्क लेने का सोचा. मैंने बॉल आगे की तरफ डाली कि अगर बाउंड्री भी आ गई तो कोई बात नहीं. मैंने आगे की तरफ बॉल डाली, जो खूब लहराई और एकदम से अंदर आ गई. गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर साइमन टफेल ने बिना देर किए उंगली उठा दी.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में हैट्रिक बना दुनिया में छाए, पर एक कसक के चलते इरफान इस पर बात नहीं करना चाहते

पठान ने फिर बताया कि हैट्रिक बॉल के लिए उन्होंने मोहम्मद यूसुफ को कैसे फंसा लिया. उन्होंने कहा,

मुझे तब नहीं पता था कि मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ जा रहा. मोहम्मद यूसुफ उस समय बेहतरीन फॉर्म में थे. लेकिन उनको मैं पहले कई बार आउट कर चुका था. बैटिंग के दौरान उनके पैर की कैंची बनती थी. इस वजह से वो मेरी बॉल पर फंस जाते थे. उनको देखते ही मैंने सोचा कि ये जबरदस्त मौका है. मेरे जेहन में था कि मैं LBW के लिए बॉल डालूंगा. लेकिन गेंद एकदम परफेक्ट टप्पे पर गिरी और काफी तेजी से अंदर की तरफ चली गई. उनके बैट और पैड के बीच जो गैप था उससे बॉल स्टंप पर जाकर टकरा गई. उस दौरान गेंद जिस टप्पे पर गिरी और जितनी लहराई, वो किसी भी बॉलर के लिए ड्रीम बॉल होता है.

हालांकि इरफान ने बताया कि वो इसे अपने करियर की खास यादों का हिस्सा नहीं मानते. इरफान पठान के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ वो हैट्रिक उनकी पसंदीदा यादों में नहीं है. क्योंकि टीम इंडिया वो मैच हार गई थी.

वीडियो: गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद को लेकर अंग्रेजों पर भड़के इरफान पठान, क्या बोले?

Advertisement