पाकिस्तान में हैट्रिक बना दुनिया में छाए, पर एक कसक के चलते इरफान इस पर बात नहीं करना चाहते
29 जनवरी 2006 को भारतीय ऑलराउंडर Irfan Pathan ने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में हैट्रिक ली थी. वो Harbhajan Singh के बाद टेस्ट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे.

इरफान पठान (Irfan Pathan) के क्रिकेट करियर में कई ऐसे खास पल थे जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे. इसमें पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कराची टेस्ट में उनकी हैट्रिक भी शामिल है. इरफान ने इस हैट्रिक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. टेस्ट में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज थे. फैंस को भले ही वो स्पैल यादगार लगता हो. लेकिन इरफान उसके बारे में बात करना पसंद नहीं करते. उन्होंने इसका कारण भी बताया.
इरफान पठान ने 29 जनवरी 2006 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में ये शानदार स्पैल डाला था. अपने ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर उन्होंने सलमान बट्ट, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट किया था. इरफान ने बताया कि वो इसे अपने करियर की खास यादों को हिस्सा नहीं मानते. इरफान पठान ने लल्लनटॉप के 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' शो में कहा,
इरफान ने बताया फैंस को क्यों पसंद है वो हैट्रिकपाकिस्तान के खिलाफ वो हैट्रिक मेरी पसंदीदा यादों में नहीं है. मैं उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करता. मैं T20 वर्ल्ड कप फाइनल के बारे में खुशी से बात करता हूं. 2004 में पाकिस्तान में 19 साल की उम्र में मैंने सीरीज डिसाइडर में तीन विकेट लिए. मैं उस मैच के बारे में खुशी से बात करता हूं. ऑस्ट्रेलिया में जाकर पर्थ टेस्ट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीता. उस मैच में भी खुशी से बात करता हूं. ये इसलिए क्योंकि हम वो मैच जीते थे.
पठान ने बताया कि वो ये समझते हैं कि फैन्स को वो हैट्रिक क्यों पसंद है. इस पूर्व ऑलराउंडर ने बताया,
खुद के कॉन्ट्रिब्यूशन के बारे में बात करने में ज्यादा मजा तब आता है जब हम वो मैच जीते हो. हैट्रिक वाला मैच (कराची टेस्ट) हम जीते नहीं थे. मैं समझता हूं की लोगों को वो पसंद है. वो मुझे इस हैट्रिक की वीडियो भेजते हैं. उन तीन विकेट में 20 हजार से ज्यादा रन थे (यानी जिन तीनों प्लेयर कोआउट किया, उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 20 हजार से ज्यादा रन हैं). वहां जिस तरह गेंद लहराई वो फैन्स की आंखो को बड़ा सुकून देता है. इस वजह से फैन्स को वो स्पेल पसंद है.
यह भी पढें- रोहित शर्मा की वजह से IPL कॉमेंट्री से बाहर हुए थे इरफान? अब खुद एक-एक बात बता दी
इरफान ने साथ ही कहा कि उस मैच में उन्हें बॉलिंग में दूसरे एंड से उतना सपोर्ट नहीं मिला था. उन्होंने कहा,
मैच का परिणामहम वो मैच नहीं जीते. मुझे लगता है कि अगर मैं दोनों एंड से गेंदबाजी करता तो शायद परिणाम कुछ और होता. लेकिन आप ऐसा कर नहीं सकते. मैंने मोहम्मद यूसुफ का एक वीडियो कुछ समय बाद सुना जिसमें उन्होंने मेरी उस हैट्रिक की बहुत तारीफ की थी.
कराची टेस्ट के बारे में बताएं तो पठान की हैट्रिक के बावजूद पाकिस्तान ने कराची टेस्ट मैच की पहली पारी में 245 रन बनाए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 113 रन की पारी खेली थी. इरफान ने पांच, आरपी सिंह ने तीन और जहीर खान ने दो विकेट लिए. भारत की पहली पारी 238 पर सिमट गई थी. पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 599/7 पर घोषित कर दी थी. दूसरी पारी में इरफान केवल एक ही विकेट ले सके थे. जवाब में भारतीय टीम बस 265 रन ही बना सकी और इस टेस्ट में उन्हें 341 रनों से हार मिली. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली थी.
वीडियो: बुमराह को लेकर दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, बोले- 'वो जल्द ही संन्यास...'