दिल्ली कैपिटल्स IPL2024 का पहला मैच हार गई. पंजाब किंग्स ने उन्हें चार विकेट सेहराया. इस हार के दौरान दिल्ली के लिए दो अच्छी चीजें हुईं. पहली तो उनके कप्तानऋषभ पंत लगभग पंद्रह महीने बाद मैदान पर उतरे. और दूसरी, अभिषेक पोरेल ने आखिरी ओवरमें हर्षल पटेल को धुन दिया. लेकिन मैच दूसरी पारी में उनकी सारी खुशियों पर ग्रहणलग गया. पहले तो ईशांत शर्मा को चोट लगी और फिर दिल्ली वाले बेचारे मैच भी हार गए.इस पर ऋषभ पंत ने क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो-