The Lallantop
Advertisement

WPL Auction 2023: खरीदे गए प्लेयर्स, सबसे महंगे नाम, हर टीम की पूरी लिस्ट

फॉरेन प्लेयर्स ने भी बहुत पैसा कमाया.

Advertisement
WPL all teams full list after Auction 2023
विमेंस IPL (Courtesy: BCCI/WPL)
pic
पुनीत त्रिपाठी
13 फ़रवरी 2023 (Updated: 13 फ़रवरी 2023, 09:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन हो गया है. मुंबई में हुए इस ऑक्शन में 87 प्लेयर्स को खरीदा गया. इनमें से 30 प्लेयर विदेशी हैं और 57 प्लेयर्स भारतीय हैं. स्मृति मांधना पर सबसे महंगी बोली लगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति को 3.4 करोड़ में खरीदा. फॉरेन प्लेयर में एशले गार्डनर और नैट स्काइवर को 3.2 करोड़ में खरीदा गया. ये सबसे महंगे फॉरेन प्लेयर्स हैं.

स्मृति के बाद सबसे महंगे भारतीय प्लेयर्स दीप्ति शर्मा और जमाइमा रॉड्रिगेज़ थे. फॉरेनर्स की बात करें तो गार्डनर और स्काइवर के बाद बेथ मूनी और सोफी एकलस्टन ने सबसे ज्यादा कमाई की. एक-एक कर हर टीम के बारे में बताते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्मृति मांधना, ऋचा घोष, सोफी डिवाइन, एलेस पेरी, रेणुका सिंह, हीदर नाइट, मेगन शट, कनिका आहूजा, डेन वान नेकर्क, एरिन बर्न्स, प्रीती बोस, कोमल जंजड, आशा शोभना, दिशा कासट, इंद्रानी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयान्का पाटिल

मुंबई इंडियंस

हरमनप्रीत कौर, नैट स्काइवर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, अमेलिया केर,  अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज़, क्लोए ट्रायन, हीदर ग्राहम, इसी वोन्ग,प्रियंका बाला, धरा गुज्जर, हुमाइरा काज़ी, जिंतीमणी कलिता, नीलम बिश्त, साइका इशाक, सोनम यादव

गुजरात जाइंट्स

एशले गार्डनर, बेथ मूनी, जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डिएंड्रा डॉटिन, सोफिया डंकली, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर, हरलीन देओल, अश्वनी कुमारी, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सब्बिनेनी मेघना, हर्ले गाला, पारूनिका सिसोदिया, शबनम शकील

युपी वारियर्स

सोफी एकलस्टन, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, टालिया मैकग्रा, शबनीम इस्माइल, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड, श्वेता सेहरावत, किरण नावगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख़  

दिल्ली कैपिटल्स

जमाइमा रॉड्रिगेज़, शफाली वर्मा, मारिज़ाने काप, मेग लैनिंग, ऐलीस कैप्सी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नु मनी, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधू, जासिया अख़्तर, अपर्ना मंडल, तारा नॉरिस  

# WPL ऑक्शन

विमेंस IPL में कुल 449 प्लेयर्स ने हिस्सा लिया था. इसमें 270 नाम भारतीय और 179 नाम विदेशी हैं. हर टीम को कम-से-कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 प्लेयर खरीदने थे. हर टीम को 12 करोड़ का पर्स दिया गया था.

विमेंस प्रीमियर लीग का पहला एडिशन 4 से 26 मार्च तक मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में पांच टीम्स हिस्सा लेंगी - दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाइंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स.
 

वीडियो: रोहित शर्मा ने बताया, उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी से क्या सीखा और अप्लाई किया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement