The Lallantop
Advertisement

शमी ने दिया था जवाब, ऑक्शन में सही साबित हुए संजय मांजरेकर?

मोहम्मद शमी के लिए IPL 2025 Auction बेहतरीन साबित हुआ. उनके लिए हैदराबाद ने मोटी रकम खर्च की. लेकिन क्या ये रकम संजय मांजरेकर को गलत साबित करने के लिए काफी थी?

Advertisement
Shami, Sanjay Manjrekar
गलत साबित हुई शमी पर मांजरेकर की भविष्यवाणी (PTI, Getty)
pic
सूरज पांडेय
24 नवंबर 2024 (Updated: 24 नवंबर 2024, 10:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संजय मांजरेकर के साथ बहुत बुरा हुआ है. जी हां, एक बार फिर से. उन्होंने हाल ही में सीनियर पेसर मोहम्मद शमी पर प्रेडिक्शन की थी. इस प्रेडिक्शन के लिए पहले तो उन्हें शमी ने सुनाया. और अब IPL Auction 2025 के पहले ही दिन, उनकी प्रेडिक्शन भी गलत हो गई. यानी कुछ ही दिन में मांजरेकर के साथ दो बार गलत हुआ.

दरअसल मेगा ऑक्शन में शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा. संडे, 24 नवंबर को जेद्दा में हुए ऑक्शन में शमी के लिए टीम्स ने खूब इंट्रेस्ट दिखाया और अंत में वह 10 करोड़ में बिके. पिछले ऑक्शन में शमी को 6.25 करोड़ में खरीदा गया था. वह गुजरात के साथ थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: वेंकटेश अय्यर की झोली इतनी भारी हो जाएगी, खुद उन्होंने न सोचा होगा

लेकिन चोट के चलते शमी लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर थे. ODI World Cup 2023 के बाद से ही शमी क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. उन्होंने हाल ही में वापसी की. और इसी के चलते मांजरेकर का कहना था कि उन्हें इस बार ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे.

स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में मांजरेकर ने शमी पर अपनी राय रखी थी. मांजरेकर ने कहा था कि कई टीम्स शमी में अपनी रुचि दिखाएंगी. लेकिन उनकी पिछली चोटों के इतिहास और रिकवरी में लग रहे टाइम को देखते हुए उन्हें ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे.

मांजरेकर का कहना था कि शमी पर ज्यादा पैसों की बोली इसलिए भी नहीं लगेगी, क्योंकि अगर वह सीजन के बीच में हट गए तो फ़्रैंचाइज़ के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं होंगे. इसके चलते उन्हें मिलने वाले पैसों में कमी दिख सकती है. इस बात से शमी गुस्सा हो गए थे. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका जवाब देते हुए लिखा था.

'बाबा की जय हो. थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी. किसी को अपना भविष्य जानना हो तो सर से मिलें.'

ऑक्शन में शमी के लिए सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बिड की. और तुरंत ही चेन्नई सुपरकिंग्स वाले भी इसमें कूद पड़े. जल्दी ही ये बिडिंग 8.25 करोड़ तक पहुंच गई. और यहां पर चेन्नई ने बाहर जाने का फैसला किया. फिर लखनऊ सुपरजाएंट्स वाले बीच में आए.

ऋषभ पंत पर रिकॉर्ड बिड लगाने के बाद लखनऊ शमी को भी खरीदना चाहती थी. यहां बिडिंग 9.75 करोड़ तक गई. फिर लखनऊ ने बाहर होने का फैसला कर लिया. हैदराबाद बिडिंग को 10 करोड़ तक लेकर गई. यहां गुजरात से राइट टू मैच के बारे में पूछा गया. उन्होंने इनकार कर दिया.

इस तरह शमी 10 करोड़ में हैदराबाद के हो गए. शमी इस ऑक्शन में हैदराबाद की पहली खरीद थे. इस टीम ने पांच प्लेयर्स रीटेन भी किए हैं. हैदराबाद ने शमी के बाद हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर और एडम ज़ैम्पा जैसे प्लेयर्स को भी अपने साथ जोड़ा. इन्होंने अनकैप्ड विकेट-कीपर अथर्व तायडे को 30 लाख में खरीदा.

वीडियो: Ind vs Aus 1st Test| यशस्वी जायसवाल की बैटिंग के फैन बने गिलक्रिस्ट, कहा- 'छोटे से करियर में...'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement