The Lallantop
Advertisement

विराट ने रचा इतिहास, मुंबई के बॉलर्स की धुनाई कर ऐसा करने वाले पहले भारतीय बैटर बने

IPL 2025 में Mumbai Indians के खिलाफ मैच में विराट बेहतरीन टच में दिखे. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. मैच के दौरान विराट ने T20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.

Advertisement
Virat Kohli, kohli record, Virat record
विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ मैच में शानदार बैटिंग की (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
7 अप्रैल 2025 (Updated: 7 अप्रैल 2025, 10:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli). IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में विराट बेहतरीन टच में दिखे. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. साथ ही विराट ने T20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. जहां अभी तक कोई और इंडियन बैटर नहीं पहुंच पाया है.

 7 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट ने 42 बॉल्स पर 67 रनों की पारी खेली. विराट ने 17 रन बनाते ही ये मुकाम हासिल कर लिया. वो इस फॉर्मेट में 13 हजार रन का आंकड़ा टच करने वाले पहले इंडियन बैटर बन गए हैं. विराट 13000 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बैटर बन गए हैं. कोहली ने अपने करियर की 386वीं पारी में 13000 रन पूरे किए. उनसे आगे केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. गेल ने ये उपलब्धि 381 पारियों में हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें: धोनी इस सीजन बाद होंगे रिटायर? पॉन्टिंग ने बिल्कुल सटीक जवाब दिया है

विराट ने इस मामले में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड और पाकिस्तान के शोएब मलिक को पीछे छोड़ दिया. एलेक्स हेल्स ने 474, मलिक ने 487 और पोलार्ड ने 594 इनिंग में ये उपलब्धि हासिल की थी. भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट के बाद रोहित शर्मा का नंबर आता है. रोहित के नाम 438 T20 पारियों में 11851 रन हैं.

RCB का बड़ा स्कोर

बात मैच की करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सॉल्ट 4 रन बनाकर आउट हो गए. विराट ने दूसरे विकेट के लिए देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 52 बॉल पर 91 रनों की पार्टनरशिप की. इसके बाद रजत पाटीदार के साथ तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 48 रन जोड़े. विराट 67 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की बॉल पर आउट हुए. फिर मोर्चा संभाला कप्तान रजत पाटीदार ने. उन्होंने 32 बॉल पर 64 रनों की धुआंधार पारी खेली. जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. आखिरी के ओवर्स में जितेश शर्मा ने 19 बॉल पर 40 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी के बदौलत RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर के कोट में 57 रन लुटा दिए. उन्हें दो विकेट मिला. जबकि हार्दिक पंड्या ने 45 रन देकर दो विकेट हासिल किया.

वीडियो: विराट कोहली की सेंचुरी पर फैंस ने गजब का हल्ला काटा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement