The Lallantop
Advertisement

RR को नहीं भूल पाएंगे ये 2 ओवर, LSG के खि‍लाफ ज‍ीते हुए मैच को हार में बदल दिया!

RR को LSG के ख‍िलाफ 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. RR ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया. लेकिन RR को दोनों पारि‍यों के अंतिम ओवर भारी पड़ गए. यही उसकी हार का भी कारण बन गए.

Advertisement
LSG, RR, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals, IPL 2025
LSG के बॉलर आवेश खान ने लास्ट ओवर में सिर्फ 6 रन दिए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
19 अप्रैल 2025 (Published: 01:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का लक फेवर नहीं कर रहा है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख‍िलाफ सुपर ओवर में मिली हार से टीम उबरी नहीं थी. अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख‍िलाफ फि‍र 2 रन से हार का सामना करना पड़ा है. RR ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया. पूरे मैच में डोमिनेट किया. लेकिन RR को दोनों पारि‍यों के अंतिम ओवर भारी पड़ गए. एक में संदीप शर्मा ने 27 रन लुटा दिए. दूसरे में आवेश खान के सामने 8 रन भी नहीं बन सके. और नतीजा हमारे सामने है. RR को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.

संदीप पर क्यों इतना है भरोसा?

DC के खि‍लाफ अंत‍िम ओवर में 19 रन लुटाने वाले संदीप शर्मा. सुपर ओवर भी डालने आते हैं. नतीजा 4 बॉल में मैच खत्म. LSG के खि‍लाफ भी सीन कुछ ऐसा ही देखने को मिला. अं‍त‍िम ओवर संदीप शर्मा करने आए और अब्दुल समद ने उन्हें लूट लिया. उन्होंने ओवर में 4 छक्के जड़ दिए. जिस मैच में LSG 165 तक मुश्कि‍ल से जाती दिख रही थी. LSG 180 तक पहुंच गई. संदीप ने ओवर में 27 रन लुटा दिए. ये मैच का पहला टर्निं‍ग प्वाइंट था.

ये भी पढ़ें : IPL डेब्यू और पहली बॉल पर सिक्स, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी दुनियाभर में छा गए हैं!

वैभव और यशस्वी की मेहनत बेकार

LSG के ख‍िलाफ RR की हार के विलेन सिर्फ संदीप नहीं हैं. इस सूची में स्टैंड इन कप्तान र‍ियान पराग का भी नाम है. साथ ही श‍िमरॉन हेटमायर और शुभम दुबे का जो अंति‍म ओवर में 8 रन भी नहीं बना सके. RR के ओपनर वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने सिर्फ 8.4 ओवर में 85 रन जोड़ दिए थे. यशस्वी ने तो लगातार तीसरी फिफ्टी भी जड़ दी. लेकिन जीत उन्हें एक में भी नसीब नहीं हुई. रियान पराग अब तक एक मैच में भी जिम्मेदारी से नहीं खेले हैं. मैच जब आसानी से RR जीत रहा था. उन्होंने एक फैंसी शॉट लगाने की कोश‍िश की. उनके विकेट ने फि‍र ध्रुव जुरेल और शि‍मरॉन हेटमायर पर जि‍ताने का दारोमदार छोड़ दिया. 

वीडियो: IPL 2025: धड़ाम हुई SRH की बैटिंग, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैदराबाद की टीम

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement