The Lallantop
Advertisement

RCB के लिए परेशानी का सबब बना चिन्नास्वामी स्टेड‍ियम, फैन्स को 2008 की क्यों आ गई याद?

RCB बेंगलुरु में लगातार तीसरा मैच हार गई. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है.

Advertisement
IPL 2025,Cricket,Virat Kohli, Philip Salt, Shreyas Iyer, Yuzvendra Chahal, Tim David, Josh Hazlewood, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, पंजाब किंग्स, विराट कोहली, आईपीएल 2025, श्रेयस अय्यर, जोश हेजलवुड, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, युजवेंद्र चहल, RCB, PBKS
RCB बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार तीसरा मैच हार गई. (फोटो : PTI)
pic
सुकांत सौरभ
18 अप्रैल 2025 (Updated: 19 अप्रैल 2025, 04:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए IPL 2025 में घरेलू मैदान ही पनौती बना हुआ है. टीम को यहां लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स (PBKS) ने 5 विकेट से RCB को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. बारिश से बाधि‍त होने के कारण यह मुकाबला केवल 14 ओवर का था. लेक‍िन, RCB की एक समय हालत ऐसी थी कि टीम 10 ओवर भी बैटिंग कर पाएगी संदिग्ध लग रहा था. सिर्फ 8.2 ओवर में टीम ने 47 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद टिम डेविड के वन मैन शो के कारण टीम 9 वि‍केट पर 95 रन तक पहुंच सकी. जवाब में PBKS ने भी सिर्फ 53 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन नेहाल वढेरा ने 33 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

RCB फैन्स को आई 2008 की याद

RCB की खराब शुरुआत ने स्थानीय टीम के फैन्स को 2008 की याद दिला दी. 18 अप्रैल 2008 को इसी मैदान पर RCB को IPL के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने 140 रन से हरा दिया था. इस मैच में भी विराट कोहली ने सिर्फ 1 रन ही बनाया था. PBKS के ख‍िलाफ मैच में भी टीम की शुरुआत वैसी ही रही थी. लेकिन यहां 200 से ज्यादा रन का दबाव नहीं था. जब‍कि‍ पहले बैटिंग करके ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने का लालच था. कमाल की बात ये है कि IPL इत‍िहास के पहले मैच में ही RCB ने घरेलू मैदान पर अपना न्यूनतम स्कोर 82 रन बनाया था.

ये भी पढ़ें : RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड!

PBKS के ख‍िलाफ ये रिकॉर्ड खतरे में था. RCB ने सिर्फ 63 रन पर 9 विकेट गंवा भी दिए थे. ले‍किन इसके बाद एकतरफ से टिम डेविड ने संभाल लिया. डेविड ने सिर्फ 26 बॉल्स में 50 रन जोड़ दिए. इसमें भी 14वें ओवर में उन्होंने 21 रन बटोरे. भले ही ये रन टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे. लेकिन इसने एक बेजान मैच में रोमांच पैदा कर दिया. RCB का अगला मुकाबला PBKS के ख‍िलाफ ही मुल्लांपुर में है. यह मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा.

वीडियो: कराची किंग्स से क्यों निकाले गए थे Babar Azam? फ्रैंचाइज मालिक ने एक-एक चीज़ बताई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement