The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 PBKS opener Prabhsimran Singh shared an amazing story about legendary Sachin Tendulkar

PBKS की किस्मत बदलने वाले ओपनर की जिंदगी सचिन तेंदुलकर की एक बात ने बदल दी!

PBKS के ओपनर Prabhsimran Singh इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं. स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे महान Sachin Tendulkar की एक एडवाइस ने इनकी पूरी लाइफ बदल दी.

Advertisement
Prabhsimran Singh, IPL 2025, Punjab Kings, PBKS, Sachin Tendulkar, Ricky Ponting, Preity Zinta, KKR, CSK
प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन अब तक 292 रन बनाए हैैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
29 अप्रैल 2025 (Published: 12:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के पास यंग क्रिकेटर्स IPL के दौरान अक्सर अपनी फरियाद लेकर पहुंचते थे. ऐसी ही एक घटना का जिक्र पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने किया. स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे सचिन तेंडुलकर की एक एडवाइस ने इनकी पूरी लाइफ बदल दी.

सचिन ने क्या कहा था?

PBKS का यह ओपनर पिछले 7 सीजन से टीम का हिस्सा है. 2019 में PBKS के लिए डेब्यू करने वाले इस अनकैप्ड यंगस्टर ने बताया‍ कि शुरुआती 4 सीजन उन्हें सिर्फ एक या दो मैच में ही मौका मिलता था. इससे वह हमेशा फ्रस्ट्रेटेड रहते थे. वह अपनी समस्या लेकर महान सचिन तेंडुलकर के पास पहुंचे. इस पर सचिन ने जो उनसे कहा, इससे उनकी पूरी लाइफ बदल गई. प्रभसिमरन ने बताया,

“सचिन सर ने मुझसे कहा, “देखो मैं बहुत ज्यादा बाहर नहीं बैठा. लेकिन, मैं तुम्हें यही कहना चाहूंगा कि तुम ये सोचो कि तुम यहां से क्या सीख सकते हो. क्योंकि ऐसे कई लोग होंगे जो ये सोचते होंगे कि मुझे वहां बैठना है जहां प्रभ बैठा है.” सचिन सर की इस बात ने मेरी पूरी लाइफ चेंज कर दी.”

प्र‍ियांश के बारे में क्या बताया?

इस सीजन PBKS को शानदार शुरुआत दिलाने में प्रभसिमरन का पूरा साथ प्रियांश आर्य ने भी दिया है. उनके साथ पार्टनरशिप को लेकर प्रभसिमरन ने बताया, 

“मैं आपको पिछले मैच की ही बात बताता हूं. पिछले मैच में मेरे से स्टार्टिंग‍ में लग नहीं रहा था. प्रियांश शॉट्स लगा रहे थे. तब मैंने उनसे कहा कि तेरे शॉट्स लग रहे हैं. मैं तुझे स्ट्राइक देता हूं. तू मार. बाद में मेरे शॉट्स लगने लग गए. तब मैंने स्ट्राइक ली और शॉट्स लगाए. हम दोनों अनकैप्ड हैं. जब आपके साथ कोई सीनियर होता है आप सीखते हो. लेकिन जब दो एक जैसे प्लेयर हों तो आप खुल कर एक दूसरे से बात कर पाते हो. हम एक दूसरे को बताते रहते हैं कि हम कहां इंप्रूव कर सकते हैं. रिकी सर बैक कर रहे हों. तो और क्या ही बात है.”

ये भी पढ़ें : ‘पिता ने इनके कष्ट झेला’, ये गाना वैभव सूर्यवंशी तक पहुंचा तो अगले मैच में डबल सेंचुरी!

प्रीति जिंटा ने की थी तारीफ

PBKS की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने KKR के ख‍िलाफ मैच के बाद X पर प्रि‍यांश और प्रभसिमरन की खूब तारीफ की थी. प्रीति ने लिखा था,

बारिश ने हमारा मैच खराब कर दिया. लेकिन इससे हमारे दो एक्सप्लोसिव ओपनर्स का स्पिरिट कम नहीं हुआ है. प्रभसिमरन हमारे साथ तब से हैं जब वह एक टीनेजर थे. और ये प्रि‍यांश का पहला IPL है. मैं इन दोनों के खेल से बहुत गौरवान्वि‍त हूं. जिस निडरता और मैैैैैैैैैच्योरिटी से दोनों खेलते हैं वे पंजाब का पावर हैं.

कोच पोंटिंग की क्यों इतनी तारीफ की?

कोच रिकी पोंटिंग के पॉजिटि‍व अप्रोच की भी प्रभसिमरन ने बहुत तारीफ की. साथ ही उनके साथ अपने पहले इंटरेक्शन को लेकर प्रभसिमरन ने बताया,

रिटेंशन को लेकर मुझे उनका मैसेज आया. तब हम एमर्जिंग एशिया कप खेलने गए हुए थे. वो मुझे रिटेन करने को लेकर बहुत एक्साइटेड थे. मैं बहुत खुश था. क्योंकि मैंने जब दिल्ली कैपिटल्स के ख‍िलाफ 100 मारा था तब वो DC के कोच थे. तब वो मुझसे मिले भी थे. उन्होंने तब मुझसे कहा था कि बहुत ब्राइट फ्यूचर है. उसके बाद रिटेंशन से पहले ही बात हुई. रिकी सर बहुत पॉजिटिव इंसान हैं. वह हमेशा पॉजिटिव बातें करते हैं.

धर्मशाला को लेकर क्या बोले?

प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए आगामी 5 मुकाबलों में PBKS को कम से कम 3 जीत चाहिए. इनमें से तीन मैच उन्हें धर्मशाला में खेलने हैं. ऐसे में वहां को लेकर प्लानिंग पर प्रभसिमरन ने बताया,

हम एक बार में सिर्फ एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं. और रही बात धर्मशाला की. तो हमें इस बार कंडिशन्स, पिच और टॉस से कोई फर्क नहीं पड़ता. कोच रिकी पोंटिंग का कहना है कि इन्हें आप इक्वेशन में ही मत लाओ. आप अपना बेस्ट क्रिकेट खेलोगे तो आपको रिजल्ट मिलेगा. आप जीतोगे. खराब खेलोगे तो कहीं पर भी हारोगे. इसलिए हमारा पूरा ध्यान अच्छा क्रिकेट खेलने पर है.

PBKS का अगला मैच 30 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से है. 5 बार की चैंपियन टीम के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा.

 

वीडियो: IPL 2025: प्लेऑफ में कौन सी टीम पहुंचेगी? CSK और RR का दावा लगभग खत्म!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement