The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Shivam dube on Chennai super kings ms dhoni csk vs gt

शिवम दुबे ने GT से मैच के बाद जो कहा, बता देगा CSK इतनी क्यों स्पेशल क्यों है?

IPL 2024 में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans के खिलाफ जीत हासिल की. जिसमें Shivam Dube की धुआंधार हाफ सेंचुरी का बड़ा योगदान रहा.

Advertisement
Shivam Dube, IPL 2024, CSK vs GT
शिवम दुबे ने गुजरात के खिलाफ मैच में धुआंधार हाफ सेंचुरी लगाई. (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
27 मार्च 2024 (Updated: 27 मार्च 2024, 10:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का विनिंग स्ट्रीक जारी है. पहले मैच में RCB को हराने के बाद CSK ने अब गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को धो दिया. एकदम एकतरफा. 26 मार्च को खेले गए मैच में CSK ने 63 रनों से जीत हासिल की. रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली टीम वैसे तो हर डिपार्टमेंट में गुजरात पर हावी रही, लेकिन चेन्नई के बैटर्स ने इस मैच में कमाल कर दिया. खासकर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) और हार्ड हिटर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने.

रचिन रविंद्र ने 20 गेंदों पर 46 रन की पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दिलाई. और आगे का काम किया शिवम दुबे ने. जिन्होंने 23 गेंदों पर 51 रन कूट दिए. उनकी इस पारी में दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दुबे 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुने गए. मैच के बाद दुबे ने अपनी धुआंधार पारी का क्रेडिट अपनी फ्रैंचाइज को दिया. शिवम दुबे ने कहा,

“ये फ्रैंचाइज बाकी सभी से अलग है. इस फ्रैंचाइज ने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी है और मैं भी उनके लिए कुछ मैच विनिंग इनिंग्स खेलना चाहता हूं. मैं खुलकर खेल रहा हूं और इससे मुझे काफी मदद मिल रही है. मुझे पता है कि बॉलर्स मुझे शॉर्ट गेंदें के जरिए टारगेट करेंगे और मैं इसके लिए तैयार हूं. टीम चाहती है कि मैं अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग करूं और मैं भी ऐसा ही करना चाहता हूं.”

ये भी पढ़ें: माही भाई ने... दुबे द डिस्ट्रॉयर का बड़ा राज खोल गए कप्तान रुतुराज!

रुतुराज ने की तारीफ

वहीं, चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने भी शिवम दुबे के धुआंधार बैटिंग की तारीफ की. उन्होंने दुबे की फॉर्म का श्रेय धोनी को भी देते हुए कहा,

“दुबे बहुत कॉन्फिडेंट हैं. जबसे वो यहां आए हैं, मैनेजमेंट ने उनके साथ व्यक्तिगत तौर पर काफी काम किया है. माही भाई ने उनके साथ व्यक्तिगत तौर पर काम किया. इसलिए उनका कॉन्फिडेंस लेवल काफी ऊपर है. दुबे को पता है कि उनका रोल क्या है और किस बॉलर पर अटैक करना है. उनका होना हमारे लिए बड़ा प्लस है. मैं उनकी फील्डिंग से भी काफी प्रभावित हूं.”

बताते चलें कि शिवम दुबे ने IPL 2024 में CSK के पहले मैच में भी अच्छी पारी खेली थी. दुबे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में 28 गेंदों पर 34 रन बनाए थे. इस दौरान दुबे ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया था. दुबे IPL 2023 में भी अच्छी फॉर्म में नजर आए थे. IPL 2023 में उन्होंने 16 मुकाबले खेले थे. जिसमें उनके नाम 38 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 418 रन रहे थे.

वीडियो: मुरली कार्तिक ने यश दयाल को लेकर दिया बेतुका बयान, फैन्स ने कसकर लताड़ दिया!

Advertisement