The Lallantop
Advertisement

धोनी का बिछाया जाल, बुरी तरह हारकर संजू बोले- ये लोग बहुत स्मार्ट!

CSKvsRR मैच में चेन्नई वालों ने राजस्थान को आसानी से हरा दिया. इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स की खूब तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि चेन्नई ने स्मार्ट बोलिंग की.

Advertisement
Sanju Samson
संजू सैमसन की टीम चेन्नई से हार गई (PTI)
pic
सूरज पांडेय
12 मई 2024 (Updated: 13 मई 2024, 09:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेपॉक की स्लो पिच ने राजस्थान रॉयल्स का शिकार कर लिया. संजू सैमसन की टीम पहले बैटिंग करते हुए 141 रन ही बना पाई और मैच गंवा दिया. इस हार के बाद कप्तान संजू से सबसे पहले पिच पर सवाल हुआ. जवाब में संजू बोले,

'मैं सोचता हूं कि पावरप्ले के बाद, संदेश यही था कि विकेट स्लो और टू-पेस है. बाउंस भी उतना नहीं था, जितनी हमने उम्मीद की थी. जब मैं बैटिंग कर रहा था, जब मुझे उम्मीद थी कि 170 के आसपास बना लेंगे. लेकिन कम 20-25 रन पीछे रह गए.'

CSK को जीत का क्रेडिट देते हुए वह बोले,

'हमने अपना बेस्ट ट्राई किया, उन्हें हालात का अंदाजा था और उन्होंने स्मार्ट तरीके से बोलिंग की. सिमरजीत ने आज कमाल की बोलिंग की. हम बहुत श्योर नहीं होते कि हम अवे गेम्स से क्या उम्मीद करें. वेन्यू देखते हुए हमें लगा था कि पहले बैटिंग करना शायद अच्छा रहेगा.'

संजू ने कहा कि ऐसे विकेट्स पर चेज़ करना आसान होता है. वह बोले,

'मैं सोचता हूं कि ऐसे विकेट्स पर जब आप चेज़ कर रहे होते हैं, तो चीजें आसान होती हैं. उन्हें बेहतर आइडिया था. हमें उम्मीद थी कि दूसरी पारी में विकेट स्लो होगा, लेकिन यह और बेहतर हो गया. जब आप यहां नाइट गेम खेलते हैं, तो भयंकर ओस के बीच चेज़ करने के लिए दोबारा नहीं सोचना पड़ता.'

यह भी पढ़ें: सूर्या की ऐसी कमजोरी, सबने पकड़ ली तो दिक्कत हो जाएगी!

संजू को उम्मीद थी कि विकेट मैच के साथ स्लो होगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इस पर संजू ने कहा,

'गर्मियां बढ़ती जा रही हैं और विकेट्स गर्म हो रहे हैं, मुझे उम्मीद थी कि यह स्लो होगा. उन्होंने कमाल की बैटिंग की. जिस तरह से गेम 18वें ओवर तक गया, इससे पता चलता है कि विकेट बैटिंग के लिए मुश्किल था.'

संजू की टीम प्ले ऑफ़ क्वॉलिफ़िकेशन की रेस में बनी हुई है. संजू इस पर बोले,

'ऐसे हाल में क्वॉलिफ़िकेशन के बारे में सोचते रहना बहुत नॉर्मल है. हमारी चर्चा इस बात को लेकर होती है कि हम जो कर सकें, वो कंट्रोल करें. टीम के साथ बातचीत में शायद मैं उनसे यही कहूंगा कि प्रोसेस जारी रखें और उम्मीद है कि अगले गेम में हम जीतेंगे.'

इस मैच में राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा, 47 रन की पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने 28 और जॉस बटलर ने 21 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 41 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस जीत के बाद चेन्नई वाले IPL Points Table में नंबर तीन पर आ गए. टीम को आखिरी मैच RCB के खिलाफ़ खेलना है. अगर ये मैच जीत गए, तो ये लोग प्ले ऑफ़ में पहुंच जाएंगे.

जबकि राजस्थान वाले अभी टेबल में नंबर दो पर हैं. दिन के दूसरे मैच में RCB ने दिल्ली को 47 रन से हराया. RCB वाले अभी टेबल में नंबर पांच पर हैं. जबकि दिल्ली छह पर.

वीडियो: वायरल वीडियो में मुंबई इंडियंस के साथ अपने फ्यूचर पर क्या बोले रोहित शर्मा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement