The Lallantop
Advertisement

सालों से फ़ेल थे रोहित, हार्दिक को तो... हिटमैन पर वर्ल्ड कप विनर को सुना!

Rohit Sharma को हटाना मुंबई की मजबूरी हो गई थी. वह लगातार कई सालों से बैटिंग और कप्तानी दोनों में फ़ेल हो रहे थे. इस टीम ने पहले भी ऐसा किया हुआ है. और पिछली बार नए कप्तान को सीनियर्स का खूब साथ मिला था.

Advertisement
Rohit Sharma
रोहित शर्मा इस सीजन बढ़िया रन बना रहे हैं (PTI)
20 अप्रैल 2024
Updated: 20 अप्रैल 2024 01:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान बन चुके हैं. ये ख़बर महीनों पुरानी है. लेकिन इस पर चर्चा अभी तक चल रही है. हार्दिक को अभी तक फ़ैन्स ने स्वीकारा नहीं है. अक्सर ही लोग उन्हें मैदान में ट्रोल कर रहे हैं. तमाम दिग्गज हार्दिक को कप्तानी मिलने पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं. अब पूर्व विकेट कीपर रॉबिन उथप्पा ने भी इस मसले पर कुछ कहा है.

रॉबिन ने पुराने दिन याद करते हुए कहा कि जब रोहित को कप्तानी मिली थी, तब तमाम सीनियर्स ने उन्हें सपोर्ट किया था. TRS पॉडकास्ट पर रॉबिन बोले,

'हार्दिक पंड्या उनकी खोज हैं. उन्होंने अपनी स्काउटिंग के जरिए उन्हें खोजा. इसलिए वो निश्चित तौर पर एक पक्के मुंबई इंडियंस बॉय की ओर देख रहे हैं. ये वही फ़्रैंचाइज़ है, जिसने सीजन के बीच में रिकी पॉन्टिंग से लेकर कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी थी. हरभजन सिंह, सचिन तेंडुलकर, रिकी पॉन्टिंग जैसे सारे सीनियर्स ने रोहित को सपोर्ट किया था.'

उथप्पा ने ये भी कहा कि बीते सालों में रोहित का प्रदर्शन बहुत गिरा है. वह बोले,

'स्टैट्स के हिसाब से देखें तो बीते चार साल में, जाहिर तौर पर मैं एक बल्लेबाज के रूप में रोहित की क्षमता पर सवाल नहीं कर रहा हूं. लेकिन फ़्रैंचाइज़ की ओर से देखें तो वो 2020 में जीते थे. बीते तीन साल में ये कुछ नहीं जीते. और बीते तीन साल में रोहित ने तीन सौ से भी कम रन बनाए. तो यहां जाहिर तौर पर बल्लेबाज, कप्तान के रूप में सफलताएं नहीं मिल रही थीं. सिर्फ़ IPL में, क्योंकि बाक़ी जगहों पर वो रन बना रहे थे.'

यह भी पढ़ें: कोटला में 266 रन खाकर ऋषभ पंत अपनी टीम में क्या कमी निकाल गए?

हार्दिक की कप्तानी में मुंबई का हाल इस सीजन बुरा है. टीम पहले सात में से सिर्फ़ तीन मैच जीत पाई है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब मुंबई ने धीमी शुरुआत की. हो इस बारे में तो रोहित ने भी हाल ही में बात की थी. एक पॉडकास्ट पर वह बोले थे,

'इतने सारे सालों में ये मुंबई इंडियंस की कहानी रही है, हम स्लो स्टार्ट करते हैं और फिर चीजें बदलती हैं. मैं सोचता हूं कि ऐसा होता ही है जब आपकी स्क्वॉड में नए प्लेयर हों. बीते दस साल से टीम का कप्तान सेम था, कोचेज़ बदले, लेकिन कप्तान सेम ही रहा. मेरा सोचने का अलग तरीक़ा था.

मैं आने वाले बंदों से जानना चाहता था, उन्हें अपने सोचने के तरीक़े में शामिल करना चाहता था क्योंकि मुझे पता था कि IPL कैसे चलता है और सफ़ल टीम बनाने के लिए क्या चाहिए. इसलिए सबको साथ लाने और वो काम कराने में वक्त लगता है जो करने की उन्हें आदत ना हो.'

मुंबई का अगला मैच संडे, 21 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ़ है. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

वीडियो: रोहित के लिए जान की बाजी लगाने के दावों को प्रीति जिंटा ने फर्जी बता दिया!

thumbnail

Advertisement

Advertisement