The Lallantop
Advertisement

कोटला में 266 रन खाकर ऋषभ पंत अपनी टीम में क्या कमी निकाल गए?

Rishabh Pant की टीम बुरी तरह पिट गई. कोटला में सनराइजर्स हैदराबाद ने बीस ओवर्स में 266 रन बना डाले. दिल्ली ये मैच 67 रन से हार गई. हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि उनसे कहां चूक हुई.

Advertisement
Kuldeep Yadav, Rishabh Pant
कुलदीप यादव दिल्ली के सबसे सफ़ल बोलर रहे (PTI)
20 अप्रैल 2024
Updated: 20 अप्रैल 2024 24:36 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पांचवीं हार मिली. फ़िरोज़शाह कोटला में पहला मैच खेलने उतरी ऋषभ पंत की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद से 67 रन से हार गई. कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. उनका ये फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ.

मैच के बाद इस बारे में पंत ने कहा,

‘मैं सोचता हूं कि इसके पीछे की सोच बस इतनी थी कि दूसरी पारी में ओस आ सकती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हालांकि इसके बाद भी हमारे पास मौका हो सकता था, अगर हम उन्हें 220-230 तक रोक लेते.’

इस मैच में हैदराबाद ने पावरप्ले में 125 रन जोड़ डाले. यह बीस ओवर्स क्रिकेट के इतिहास का बेस्ट पावरप्ले स्कोर है. इस बारे में पंत बोले,

‘पावरप्ले से अंतर आया, उन्होंने 125 रन जोड़ डाले और फिर हम उन्हें रोकने के चक्कर में ही रह गए. दूसरी पारी में गेंद ज्यादा फंसकर आई. यह हमारे अनुमान से कहीं ज्यादा था, लेकिन जब 260, 270 चेज़ कर रहे हों तो आपको स्कोर करते रहना होता है. उम्मीद है कि अगले मैचेज़ में हम और बेहतर सोच और क्लियर माइंडसेट के साथ आएंगे.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली को हैदराबाद की कुटाई से ज्यादा दर्द मुंबई की एक सोशल मीडिया पोस्ट दे गई!

दिल्ली की बैटिंग में सबसे बड़ा पॉज़िटिव फ़्रेजर मैक्गर्क की बैटिंग रही. उन्होंने सिर्फ़ 18 गेंदों पर 65 रन बना डाले. मैक्गर्क की तारीफ़ में पंत बोले,

‘उनकी बैटिंग कमाल की रही है. हमारे लिए यह बहुत सही है. एक टीम के रूप में हमें यही करने की जरूरत है. साथ रहिए, देखिए कि अगले गेम में हमें किन एरियाज़ में बेहतर करने की जरूरत है.’

जीती टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा कि ये बढ़िया मैच था. उन्होंने ये भी याद दिलाया कि इस मैदान पर दिल्ली के खिलाफ़ हैदराबाद का बढ़िया रिकॉर्ड है. कमिंस बोले,

‘यहां अच्छा रिकॉर्ड है, क्रिकेट का एक और बढ़िया मैच. ऐसे ही चलते रहना है. पावरप्ले में बोलर्स के पास ज्यादा कुछ नहीं था. गेंद मुलायम होने के बाद चीजें बोलर्स के लिए अच्छी हुई. इन लड़कों को बैटिंग करते देखना बेहतरीन है, लेकिन सेकंड हाफ़ में बोलिंग भी करनी होती है. गेंद के साथ हम आज बहुत अनुशासन में थे. बोलर्स ने अपने प्लान को अच्छे से अंजाम तक पहुंचाया.’

पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने बीस ओवर्स में 266 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली की टीम 199 रन पर ही सिमट गई. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ़ यह हैदराबाद की लगातार चौथी जीत थी. इस मैदान पर दोनों टीम्स के बीच हुए सात में दिल्ली सिर्फ़ एक मैच जीत पाई है.

वीडियो: रोहित के लिए जान की बाजी लगाने के दावों को प्रीति जिंटा ने फर्जी बता दिया!

thumbnail

Advertisement

Advertisement