The Lallantop
Advertisement

ऋषभ पंत का इशारा, अंपायर ने मान ली मांग और फिर हो गया बवाल!

Rishabh Pant DRS पर बड़ा बवाल करा गए. लखनऊ के खिलाफ़ मैच के दौरान ऐसा लगा कि उन्होंने एक वाइड बॉल पर रिव्यू लिया. लेकिन नतीजा अपने खिलाफ़ जाते ही पंत जाकर अंपायर से भिड़ गए.

Advertisement
Rishabh Pant
ऋषभ पंत के DRS पर विवाद हो गया (PTI)
pic
सूरज पांडेय
12 अप्रैल 2024 (Published: 10:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अंपायर से भिड़ गए. बात लखनऊ के खिलाफ़ हुए IPL2024 मैच की है. लखनऊ में हुए इस मैच के दौरान पंत अंपायर के एक फ़ैसले से नाखुश थे. और इसी के चलते वह अंपायर से भिड़े. बाद में कॉमेंटेटर्स ने बताया कि पंत से ग़लती हो गई. और इसके चलते दिल्ली ने एक रिव्यू गंवा दिया.

बात पारी के चौथे ओवर की है. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. ये वाला ओवर ईशांत शर्मा फेंक रहे थे. उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को एक लूज़ सी गेंद डाली. गेंद पड़कर लेग साइड की ओर निकली. अंपायर ने तुरंत ही इसे वाइड करार दे दिया. और इसके बाद दिखा कि ऋषभ पंत DRS का इशारा कर रहे हैं. DRS लिया गया. रीप्ले में पता चला कि गेंद वाइड ही थी.

लेकिन ये फैसला आने के साथ ही पंत गुस्सा होते दिखे. वह चलते हुए अंपायर के पास तक गए और काफी देर तक उनके साथ बहस की. पंत जाहिर तौर पर इस फैसले से गुस्सा थे. दूसरी ओर कॉमेंटेटर्स को समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हुआ. पंत के गुस्से से वो कन्फ़्यूज़ हो गए. बाद में उन्हें लगा कि पंत शायद रिव्यू नहीं लेना चाहते थे. लेकिन तभी रीप्ले में दिखा कि पंत ने DRS का इशारा किया था.

बढ़ती कन्फ़्यूज़न के बीच कॉमेंट्री कर रहे लेजेंड सुनील गावस्कर ने इस मामले पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि शायद पंत मिड-ऑफ़ पर खड़े प्लेयर से DRS लेने पर सलाह कर रहे थे. हालांकि उनके साथ कॉमेंट्री कर कर रहे पॉमी एमबांग्वा और दीप दासगुप्ता ने बीत में इस मामले पर अलग राय रखी. इनका कहना था कि इस रिव्यू में स्निकोमीटर का इस्तेमाल नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: 'सूर्य कुमार हैं एबी डी विलियर्स के बेटर वर्ज़न'... इंडियन दिग्गज से सहमत हैं आप?

पंत इसी वजह से गुस्सा थे. वह बार-बार अपने ग्लव्स को कानों के पास ले जाकर इशारा भी कर रहे थे. कि उन्होंने कुछ सुना है. लेकिन अंपायर ने उनकी ये बात ना सुनी. दिल्ली रिव्यू गंवा बैठी. लेकिन खलील ने अगले ही ओवर में पडिक्कल को निपटा, अपनी टीम का दर्द थोड़ा कम दिया. बाद में कुलदीप ने एक ही ओवर में लगातार गेंदों पर मार्कस स्टॉइनिस और निकलस पूरन को आउट कर, लखनऊ की पारी डिरेल कर दी.

लेकिन बाद में आयुष बडोनी और अरशद खान ने मिलकर लखनऊ को ठीकठाक स्कोर तक पहुंचा दिया. पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली. बडोनी 35 गेंदों पर 55 और अरशद खान 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. कुलदीप ने दिल्ली के लिए तीन विकेट निकाले. खलील के खाते में दो विकेट रहे.

वीडियो: 17 पर पचास मार किस डर की बात कर गए सूर्या?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement