Ranveer Singh की Dhurandhar का फर्स्ट लुक आ गया है. पहले 'धुरंधर' के सेट से रणवीर की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं. लोग इसके फर्स्ट लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और फुल स्वैग के साथ रणवीर इस फर्स्ट टीज़र में बहुत खूंखार दिख रहे हैं. जनता ने इंटरनेट पर तारीफ के पुल बांध दिए. करीब दो मिनट 39 सेकेंड का ये टीजर रणवीर सिंह के साथ शुरू होता है. फिल्म और फिल्म का एक्शन स्केल टॉप नॉच का है. पूरे टीज़र में सिर्फ एक्शन और खून-खराबा हो रहा है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.