The Lallantop
Advertisement

हार्दिक पंड्या दिल्ली को हरा, मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का हाल बता गए!

मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पंड्या ने अपने ड्रेसिंग रूम के माहौल पर बात की है. दिल्ली कैपिटल्स को हरा हार्दिक बोले, सब कुछ ठीक है! लगातार रिपोर्ट्स का दावा था कि हार्दिक को टीम स्वीकार नहीं कर रही है.

Advertisement
Hardik Pandya talks about Mumbai Indians dressing room
मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 में पहला मैच जीत ड्रेसिंग रूम पर बात की है (फोटो - PTI)
7 अप्रैल 2024
Updated: 7 अप्रैल 2024 24:07 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mumbai Indians के ड्रेसिंग रूम में सब ठीक है. ऐसा मुंबई इंडियंस के नए कैप्टन हार्दिक पंड्या का कहना है. शायद हार्दिक की इस बात से मुंबई इंडियंस के फ़ैन्स उनको ट्रोल करना थोड़ा कम कर देंगे. क्योंकि इस बात से तो लगता है कि हार्दिक ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स के बीच अपनी जगह बनाते जा रहे हैं. हार्दिक ने ये बात IPL2024 में मुंबई इंडियंस की पहली जीत के बाद कही.

ये जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आई. मुंबई ने दिल्ली को 29 रन से हराया. टीम मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए थे. रोमारियो शेफर्ड ने टीम के लिए कुल 10 गेंदों में 39 रन बनाए. और इस पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. मैच के बाद कैप्टन हार्दिक ने रोमारियो की खूब तारीफ की और साथ में ड्रेसिंग रूम पर भी बात की. वो बोले,

'हमने कड़ी मेहनत की. हमको अपना दिमाग खाली रखते हुए, ये तय करना था कि हम विश्वास करते हैं. हम टीम में एक-आध टैक्टिकल चेंज करते रहेंगे लेकिन हमारे 12 प्लेयर्स यही रहेंगे. अब टीम को सेटल करना जरूरी है. ड्रेसिंग रूम में चारों ओर खूब सारा प्यार और देखभाल है. हमारी टीम के प्लेयर्स का एक दूसरे को बैक करने और विश्वास रखने वाला एटिट्यूड है. हर किसी को विश्वास था कि हमको बस एक जीत की जरूरत है.'

रोहित शर्मा और ईशान किशन द्वारा दी गई ओपनिंग पर हार्दिक बोले,

'आज की शुरुआत कमाल की थी. छह ओवर में 70 के क़रीब रन बनाना हमेशा शानदार होता है. जिस तरीके से मौका मिलने पर हर किसी ने रन बनाए उसे देखकर अच्छा लगा.'

ये भी पढ़ें - हार्दिक को Boo से बचाने के लिए मुंबई ने चली चाल, लेकिन...

रोमारियो की बैटिंग पर हार्दिक ने कहा,

'ये कमाल की हिटिंग थी. उन्होंने हमे मैच जिताया. मैच में फ़र्क रोमारियो वर्सेज़ दिल्ली कैपिटल्स ही था. मुझे वो पसंद हैं. हमेशा उनके चेहरे पर मुस्कान रहती है, वो कभी पीछे नहीं हटते हैं.'

अंत में हार्दिक ने अपनी बोलिंग पर भी बात की. इस पर वो बोले,

'मैं ठीक हूं. मैं सही समय पर बोलिंग करूंगा. आज हमारे लिए सबकुछ सही हुआ इसलिए मैंने गेंदबाजी नहीं की'

बताते चलें, इस मैच में हार्दिक की टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. मुंबई के ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मैदान में आते ही दिल्ली के बोलर्स को पीटना शुरू कर दिया. पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 80 रन की साझेदारी हुई. रोहित 49 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए सूर्यकुमार यादव भी शून्य पर पविलियन लौट गए.

और इस बीच सेट बैटर ईशान भी 42 रन की पारी खेल पविलियन को हो लिए. तिलक वर्मा भी कुल छह रन बना पाए. हार्दिक पंड्या ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए. लेकिन फिर टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने दिल्ली के बोलर्स का भर्ता बना दिया. डेविड ने 21 गेंदों में 45 ओर रोमारियो ने 10 गेंदों में 39 रन बनाए.

जवाब में, दिल्ली ने डेविड वॉर्नर का विकेट सस्ते में गंवा दिया. पृथ्वी शॉ और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली को मैच में बनाए रखा. पृथ्वी 66 रन और पोरेल 41 रन बनाकर आउट हुए. इनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में 71 रन की पारी खेली. इन खिलाड़ियों के अलावा दिल्ली के लिए कोई नहीं चल पाया. अंत में टीम ने ये मैच 29 रन से गंवा दिया. दिल्ली ने अब तक खेले पांच मुकाबलों में से कुल एक मैच ही जीता है.

वीडियो: मुंबई के खिलाफ़ मैच से पहले पंड्या के सपोर्ट में आए गांगुली

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement