यही लोग हार्दिक को... पंड्या के सपोर्ट में आए कायरन पोलार्ड ने सबको हौंक दिया!
Hardik Pandya की बहुत आलोचना हो रही है. और इसके बीच में अब मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड उनके सपोर्ट में उतरे हैं. पोलार्ड ने हार्दिक की आलोचना कर रहे लोगों को जमकर लताड़ा है.
मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड. हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में आ गए हैं. चेन्नई के खिलाफ़ मिली हार के बाद उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों को प्लेयर्स में कमियां निकालनी बंद करनी चाहिए. क्रिकेट एक टीम गेम है. पोलार्ड ने चेन्नई के खिलाफ़ हुए मैच के बाद कहा,
'ऐसे दिन तो आते ही रहेंगे. मैं लोगों द्वारा एक-एक प्लेयर को टार्गेट करने से तंग आ गया हूं. अंत में क्रिकेट एक टीम स्पोर्ट है.'
हार्दिक का बचाव करते हुए पोलार्ड बोले,
'वह एक आत्मविश्वास से भरे व्यक्ति हैं. टीम में वह शानदार रहे हैं. क्रिकेट में आपके अच्छे और बुरे दोनों तरह के दिन होते हैं. मैं एक ऐसे बंदे को देख रहा हूं जो बहुत कड़ी मेहनत कर रहा है. वो ऐसा बंदा है जो छह हफ़्तों से भी कम वक्त में देश का प्रतिनिधित्व करने जाएगा.
और सारे लोग उसे चियर करेंगे, चाहेंगे कि वह अच्छा करे. इसलिए अब वक्त आ गया है कि हम छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ बनाना बंद करें. और देखें कि हम भारत के महानतम ऑलराउंडर्स में से एक का बेस्ट निकाल सकते हैं या नहीं.
वह बैटिंग कर सकते हैं, बोलिंग और फ़ील्डिंग भी कर सकते हैं. और उनके पास एक एक्स फ़ैक्टर भी है. मैं सच्चे दिल से उम्मीद करता हूं कि जब वह वापसी करेंगे, मैं आराम से बैठकर सबको उनकी तारीफ़ में गीत गाते देखूंगा.'
यह भी पढ़ें: अकेला भेड़िया... मुंबई में अकेले पड़े हार्दिक पंड्या पर ऑस्ट्रेलियन दिग्गज का बड़ा दावा!
मुंबई वाले पहले छह में से चार गेम हार चुके हैं. ऐसे में उनका प्ले-ऑफ़ तक जाना आसान नहीं लग रहा है. इस पर पोलार्ड ने कहा,
'हमें बस अपनी इंटेंसिटी तगड़ी रखनी होगी, अपने प्लांस के बारे में स्मार्ट रहना होगा. अगर हम ये कर पाए, तो जो चाहते हैं वहां तक जा सकते हैं.'
हार्दिक के बारे में मैच के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने भी बात की थी. उन्होंने क्रिकबज़ से कहा था,
'हार्दिक पंड्या और उनकी बोलिंग के बारे में एक ही पॉज़िटिव चीज थी कि वह चैलेंज लेने के लिए तैयार थे. मैं कप्तान हूं, मैं ट्राई करूंगा. लेकिन फिर वह धाराप्रवाह नहीं दिखे. वह हाथ में गेंद के साथ सौ प्रतिशत फ़िट होने के क़रीब भी नहीं दिखे. उनकी गेंदबाजी बिखरी हुई थी.’
इसके साथ ही गिलक्रिस्ट ने यह भी कहा कि हार्दिक को मुंबई की टीम में सपोर्ट नहीं मिल रहा है. गिलक्रिस्ट के मुताबिक हार्दिक अपनी ही टीम में अकेले पड़ गए हैं. बाक़ी प्लेयर्स उनका साथ नहीं दे रहे. अब इस बात में कितनी सच्चाई है, नहीं पता. लेकिन ऐसी बातें कई लोग कर रहे हैं और लगातार कर रहे हैं. अब हार्दिक और मुंबई इन लोगों को कैसे चुप कराएगी, देखने वाली बात होगी.
वीडियो: CSK का ये फैसला फैंस को पंसद नहीं आया, मैच शुरू होते ही जमकर सुना दिया!