The Lallantop
Advertisement

सचिन तेंडुलकर ने IPL 2022 की अपनी ड्रीम टीम में किसे चुना?

सचिन तेंदुलकर ने #IPL2022 की अपनी बेस्ट XI चुन ली है.

Advertisement
Sachin's IPL XI
क्या सचिन की टीम आपसे बेहतर है? (Courtesy: BCCI)
31 मई 2022 (Updated: 2 जून 2022, 23:29 IST)
Updated: 2 जून 2022 23:29 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘प्लेयर्स की ख्याति कितनी है, इससे कोई लेना देना नहीं है. मैंने ये प्लेयर्स उनके इस सीजन के प्रदर्शन के हिसाब से चुने हैं.’

इंडियन क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी IPL2022 की टीम चुन ली है. गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में सबको चौंकाते हुए IPL2022 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. हार्दिक पंड्या ने अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया. उनके प्रदर्शन को देखते हुए सचिन ने हार्दिक को अपनी टीम का कैप्टन चुना है. ये टीम तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर सेलेक्ट की. सचिन ने इस बारे में कहा,

‘हार्दिक इस सीजन के सबसे अच्छे कप्तान रहे हैं. उन्हें पता था वो क्या करना चाहते हैं. और उन्होंने प्रोएक्टिव रहते हुए कप्तानी की. मैं हमेशा कहता हूं कि आपको प्रेशर नहीं लेना चाहिए और क्रिकेट को एंन्जॉय करना चाहिए. हार्दिक ने वही किया और लगातार दूसरे कैप्टन्स से आगे सोचते नजर आए.’

#Sachin's IPL2022 XI

मुंबई इंडियंस के पूर्व कैप्टन सचिन ने अपनी टीम में शिखर धवन और जॉस बटलर को ओपनर के रोल मे चुना है. सचिन ने बताया कि वो एक लेफ्ट-राइट कॉम्बो चाहते थे और इसीलिए उन्होंने धवन-बटलर की जोड़ी को चुना. धवन ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए 460 रन बनाए. बटलर ने 863 रन में चार सेंचुरी लगाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की. धवन की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा,

‘वो तेजी से रन बनाते हैं और स्ट्राइक भी रोटेट करते रहते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज बहुत काम के साबित होते हैं. धवन का अनुभव भी टीम के लिए फायदेमंद होगा.’

सचिन ने नंबर तीन पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के कैप्टन केएल राहुल को चुना है. राहुल ऑरेंज कप की रेस में दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने 15 पारियों में दो सेंचुरी के साथ 616 रन बनाए. सचिन ने कहा

‘मुझे उनकी निरंतरता और स्थिरता पसंद है. ये एक ऐसा प्लेयर है जो सिंगल्स भी ले सकता है और जरूरत पड़े तो छक्के भी लगा सकता है.’

सचिन ने नंबर चार और पांच पर गुजरात टाइटन्स के पंड्या और डेविड मिलर को चुना.

‘हार्दिक ने कुछ जरूरी पारियां खेली हैं. केएल की तरह वो भी जब चाहे लंबे छक्के लगा सकते हैं. उनका बैट स्विंग लाजवाब है और शॉट्स लगाते वक्त उनकी स्थिरता कमाल की है. यहां एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का होना जरूरी है. इससे लेफ्ट-राइट कॉम्बो बना रहेगा. इस पोजीशन पर कई नाम थे, पर मैं मिलर को चुनता हूं. उनकी फॉर्म शानदार थी और उन्होंने कई अहम पारियां खेली. इस सीजन उन्होंने ग्राउंड के चारो तरफ शॉट्स लगाए है. और ये सारे शॉट्स प्रापर क्रिकेटिंग शॉट्स थे.’

इसके बाद सचिन ने बड़े हिटर्स लियम लिविंगस्टन और दिनेश कार्तिक को चुना. कार्तिक इस टीम के विकेटकीपर भी हैं. सचिन ने कहा

‘लिविंगस्टन के पास छक्के लगाने की काबिलियत है. वो खतरनाक प्लेयर हैं. वो जानते हैं वो क्या करना चाहते है और अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं. नंबर छह पर मुझे ऐसा ही प्लेयर चाहिए. उनकी बोलिंग भी टीम के काम आएगी. मैं उनसे ऑफस्पिन करने को कहूंगा. इस सीजन कार्तिक ने कमाल की कंसिस्टेंसी दिखाई है. वो काफी शांत दिखे हैं. एक बल्लेबाज जब शांत रहते हुए चारों तरफ शॉट्स खेलने की ताकत रखता हो, तब वो और खतरनाक हो जाता है. दिनेश ने इस सीजन यही किया है.’

बोलर्स के रूप में सचिन ने राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युज़वेन्द्र चहल को चुना. राशिद खान की तारीफ के साथ शुरुआत करते हुए सचिन ने कहा,

'वो एक बल्लेबाज के रूप में भी खतरनाक हैं. वो मिडल ओवर्स में विकेट्स लेते हैं और उनका सक्सेस रेट काफी अच्छा है. मुझे नंबर आठ पर उन्हें चुनने में कोई शक़ नहीं है. बुमराह डेथ ओवर्स में दुनिया के बेस्ट बोलर हैं. इंडियन क्रिकेट में कई नाम उभरकर आगे आए हैं जिनमें अच्छा टैलेंट है. बुमराह मेरी पहली पिक हैं. वो स्टार्ट और डेथ दोनों वक्त खतरनाक बोलिंग करते हैं. बाकियों को बुमराह की जगह लेने के लिए अभी और मेहनत करनी होगी.

चहल ने इस सीजन बहुत सारे विकेट्स लिए हैं. वो हमेशा बैट्समेन से तेज सोचते हैं. मेरी टीम में राशिद और चहल एक साथ बोलिंग करेंगे. अगर क्रीज पर कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज हुआ तो मैं लिविंगस्टन या थर्ड सीमर के रूप में पंड्या को लेकर आउंगा.

सचिन की IPL2022 की पूरी टीम -

बटलर, धवन, राहुल, हार्दिक (C), मिलर, लिविंगस्टन, कार्तिक, राशिद, शमी, बुमराह, चहल

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने गुजरात को चैम्पियन बनाने के बाद मज़ेदार बात बोली

thumbnail

Advertisement

Advertisement