The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2022 : Lucknow Super Giants Swot analysis Know everything about KL Rahul's LSG strength, Weakness and Playing 11

केएल राहुल की कप्तानी में भौकाल मचाने के लिए रेडी है लखनऊ!

IPL 2022 से होगा लखनऊ सुपर जायंट्स का डेब्यू.

Advertisement
Img The Lallantop
कृणाल पंड्या और केएल राहुल (फोटो क्रेडिट : LSG twitter)
pic
अविनाश आर्यन
23 मार्च 2022 (Updated: 23 मार्च 2022, 07:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लखनऊ सुपरजायंट्स. IPL की नई टीम. गुजरात टाइटंस के साथ ये टीम भी IPL सीजन 15 से अपना डेब्यू करने को तैयार है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले लखनऊ फ्रैंचाइज ने ऑक्शन टेबल पर बढ़िया प्रदर्शन किया. ऑक्शन टेबल पर की गई खरीदारी के चलते क्रिकेट पंडितों ने लखनऊ सुपरजायंट्स को खूब सराहा. लखनऊ ने गौतम गंभीर को अपना मेंटॉर बनाया है. और ऑक्शन में बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनने के पीछे मुख्य हीरो वही थे. गंभीर के साथ टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर और असिस्टेंट कोच विजय दहिया हैं. लखनऊ फ्रैंचाइज ने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है. मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइज ने केएल राहुल, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को साइन किया था. राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ की बड़ी रकम में साइन किया. और वह इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने तेज गेंदबाज आवेश खान पर सबसे ज्यादा 10 करोड़ खर्च किए. आवेश पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. उन्होंने IPL2021 में दिल्ली के लिए 24 विकेट झटके थे. लखनऊ ने जेसन होल्डर पर 8.75 करोड़ और कृणाल पंड्या पर 8.25 खर्च कर दिए. जबकि क्विंटन डी कॉक के रूप में टीम ने एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज भी साइन किया. ये तो हो गई लखनऊ के मेगा ऑक्शन की बात. अब हम आपको बताएंगे कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने जो टीम चुनी है, वो कितनी मजबूत है? टीम की कमजोरी क्या है? कौन से खिलाड़ी पर सबकी निगाहें होंगी और डेब्यू सीजन में इनका प्रदर्शन कैसा हो सकता है. #Lucknow Super Giants Full Squadबल्लेबाज: मनीष पांडे, एविन लूइस, मनन वोहरा ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, दीपक हूडा, कृणाल पंड्या, करन शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, विकेटकीपर: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक गेंदबाज: रवि बिश्नोई, आवेश खान, अंकित राजपूत, शाहबाज नदीम, मयंक यादव, मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा (इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड चोट की वजह से पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे. रिपोर्ट्स हैं कि उनकी जगह ज़िम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़रबानी टीम से जुड़ेंगे.)# मजबूती लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम काफी बैलेंस नजर आती है. इसकी वजह है टीम में कई ऑलराउंडर्स का होना. T20 एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां किसी भी दिन किसी भी गेंदबाज की पिटाई हो सकती है. ऐसे में अगर आप चार-पांच ऑलराउंडर्स के साथ उतरते हैं, तो टीम न सिर्फ कागज पर बल्कि मैदान पर भी काफी मजबूत नजर आती है. ऑलराउंडर्स के होने से टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई दिखती है. T20 फॉर्मेट में बहुत सारे ऑलराउंडर्स का विकल्प होना टीम के लिए लग्जरी है. लखनऊ में जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस के रूप में दो शानदार विदेशी ऑलराउंडर मौजूद हैं. जिन्हें T20 फॉर्मेट का खूब अनुभव है. इंडियन ऑलराउंडर में टीम के पास कृणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम और दीपक हूडा मौजूद है. इसके अलावा आयुष बदोनी और करण शर्मा के रूप में दो युवा ऑलराउंडर भी हैं, जिन्हें मौका दिया जा सकता है. वेस्ट इंडीज़ के काइल मेयर्स को लखनऊ ने बेस प्राइस में खरीदा है. मेयर्स भी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का ऑप्शन भी देते हैं. # कमजोरी लखनऊ सुपरजायंट्स में तीन सबसे बड़ी कमजोरियां नजर आती हैं. हम एक-एक करके तीनों पर चर्चा करेंगे. पहली और बड़ी कमजोरी ये है कि टीम के पास गेंदबाजी में ज्यादा अनुभव नहीं है. प्रूवेन पेसर के रूप में सिर्फ आवेश खान नजर आते हैं. आवेश ने पिछले सीजन बढ़िया प्रदर्शन किया था. लेकिन इस बात की क्या गारंटी है कि वह इस सीजन भी उसी रिदम में होंगे? आवेश का परफेक्ट रिप्लेसमेंट होना चाहिए था. मार्क वुड के न होने से भी टीम को झटका लगा है. दुश्मंत चमीरा के रूप में टीम के पास एक और तेज गेंदबाज है, लेकिन उन्हें हर मैच में मौका मिलना मुश्किल है. ऐसे में ये टीम जेसन होल्डर पर बहुत निर्भर दिख रही है. टीम में तेज गेंदबाज के रूप में अंकित राजपूत भी हैं, लेकिन वह आखिरी बार IPL2020 में खेलते दिखे थे. वहां भी उनकी खूब पिटाई हुई थी. ऐसे में टीम की मजबूती के साथ मजबूरी भी ऑलराउंडर्स हो जाते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स को हर मैच में अपने ऑलराउंडर्स पर निर्भर रहना होगा. लखनऊ की दूसरी बड़ी चिंता है टीम में अनुभवी स्पिनर्स का न होना. कृणाल पंड्या पार्ट टाइमर है. वो एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें कप्तान की जरूरत होती है. वरना औसत दिखते हैं. रोहित जैसे कप्तान ही उनसे अच्छी गेंदबाजी करा सकते हैं. युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने अच्छा किया है. लेकिन इनके अलावा कौन? बिश्नोई के साथ एक और अनुभवी लेग स्पिन गेंदबाज पर पैसा खर्च किया जा सकता था. लखनऊ की तीसरी चिंता टीम की कप्तानी नज़र आती है. केएल राहुल ने दो सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी की. नतीजा सबके सामने है. कप्तानी के दबाव में उनका स्ट्राइक रेट काफी गिर जाता है. और उनकी कप्तानी भी बहुत ख़ास नहीं है. वह अभी सीख ही रहे हैं. और कब तक सीखेंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कप्तान केएल राहुल और बल्लेबाज केएल राहुल में बहुत फर्क है. #Lucknow Super Giants Playing 11 ओपनिंग में क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल के रूप में टीम के पास शानदार सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं. तीसरे नंबर पर मनीष पांडे हैं, जिन पर बड़ी पारी खेलने और स्ट्राइक रोटेशन की जिम्मेदारी रहेगी. चौथे नंबर पर मार्कस स्टोइनिस खेल सकते हैं. वैसे ये इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम मैनेजमेंट स्टोइनिस को फिनिशर की भूमिका देगा या फिर उन्हें ऊपर भेजा जाएगा. हालांकि हमारी मानें तो स्टोइनिस के लिए नंबर चार पोजीशन बढ़िया नज़र आती है. पांचवें नंबर पर दीपक हूडा जबकि छठे नंबर पर जेसन होल्डर. सातवें नंबर पर कृणाल पंड्या के रूप में एक और ऑलराउंडर. जबकि आठवें नंबर पर रवि बिश्नोई खेलेंगे. नौवें नंबर पर आवेश खान और दसवें नंबर पर अंकित राजपूत. तेज गेंदबाज दुश्मंत चमीरा 11वें खिलाड़ी हो सकते हैं. नोट: शुरुआती मैचेज में मार्कस स्टोइनिस नहीं खेल पाएंगे. वह नेशनल ड्यूटी पर हैं. ऐसे में टॉप ऑर्डर में एवन लूईस के लिए रास्ता खुल सकता है.#Play-off Chances लखनऊ सुपरजायंट्स एक टीम के रूप में अच्छा कर सकती है. केएल राहुल अपनी कप्तानी में बेहतर स्ट्राइक रेट से खेल पाए तो ये टीम आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

Advertisement