The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2021: Virat Kohli becomes 1st cricketer to score 6,000 runs in Indian Premier League

विराट कोहली ने बनाया IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

कोई नहीं है टक्कर में.

Advertisement
Img The Lallantop
विराट कोहली. फोटो: PTI
pic
विपिन
22 अप्रैल 2021 (Updated: 22 अप्रैल 2021, 07:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट ने आईपीएल सीज़न 2021 के 16वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर ये कारनामा किया. राजस्थान से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 13वें ओवर में ये माइलस्टोन छुआ. इस मैच से पहले विराट कोहली के बल्ले से ऐसी बड़ी पारी नहीं निकली थी. सीज़न 14 के पहले तीन मैचों में विराट ने कुल 71 रन बनाए थे. KKR के खिलाफ इससे पिछले मुकाबले में तो वो महज़ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन राजस्थान के खिलाफ कप्तान कोहली की फॉर्म वापस आई और वो एक बार फिर से पुराने वाले कोहली दिखे. इस मैच में बैटिंग के लिए उतरने से पहले उन्हें 51 रनों की ज़रूरत थी. विराट कोहली इस पारी में नॉट-आउट लौटे. उन्होंने 47 गेंदों में शानदार 72 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके और तीन छक्के भी आए. आरसीबी और राजस्थान के इस मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर संजू की टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. राजस्थान ने मैच में राहुल तेवतिया, शिवम दूबे और रियान पराग की पारियों से 177 रन बनाए. 178 रन चेज़ करने उतरी आरसीबी की पारी को देवदत्त पड्डीकल ने कप्तान विराट के साथ मिलकर शानदार शुरूआत दी. पड्डीकल ने इस पारी में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी पूरा किया और आरसीबी ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया.

Advertisement