रविंद्र जडेजा. टीम इंडिया और शायद पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक. जडेजा बैटिंग, बोलिंग के अलावा अपनी फील्डिंग के दम पर भी किसी भी टीम में एंट्री कर सकते हैं. जड्डू और सर जडेजा के निकनेम वाले रविंद्र की फील्डिंग के सभी कायल हैं. जडेजा समय-समय पर लोगों को अपनी क्षमता दिखाते भी रहते हैं.
ऐसा ही कुछ हुआ IPL 2020 के 21वें मैच में. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. टीम की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि उन्होंने शुभमन गिल का विकेट जल्दी गंवाया लेकिन दूसरे एंड से राहुल ने स्कोरबोर्ड को तेजी से भगाए रखा. इस बीच 78 पर नीतीश राणा भी आउट हो गए. इसके बाद दिनेश कार्तिक ने सुनील नरेन को चौथे नंबर पर उतार दिया.
नरेन ने आते ही तेजी से रन बटोरने का अपना काम शुरू किया. नौवें ओवर में क्रीज पर आए नरेन ने 10वें ओवर की आखिरी तीन बॉल्स पर 12 रन बटोर लिए. लगा कि उन्हें बीच में भेजने का दिनेश कार्तिक का दांव काम कर जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पारी का 11वां ओवर कर्ण शर्मा के हाथ में था.
# कमाल की जुगलबंदी
शर्मा पहले ही एक विकेट ले चुके थे. उनके हौसले मजबूत थे और उन्होंने बेहतरीन बोलिंग जारी रखी. उन्होंने अपनी पहली पांच गेंदों पर सिंगल्स के रूप में सिर्फ पांच रन दिए. अब आखिरी बॉल सुनील नरेन को खेलनी थी. तेजी से रन बनाने के लिए भेजे गए नरेन थोड़े प्रेशर में थे और इसी प्रेशर में उन्होंने रिस्क ले लिया.
उन्होंने बॉल को लॉन्ग-ऑन और डीप मिडविकेट के बीच में उछाल दिया. नरेन ने सबकुछ ठीक किया, बस गड़बड़ ये हो गई कि उस दिशा में CSK के दोनों बेस्ट फील्डर थे. रविंद्र जडेजा ने लंबी दूरी कवर की और बॉल तक पहुंच गए. दूरी कवर करने के बाद जड्डू ने लंबी डाइव लगाई और बॉल लपक ली.
बॉल लपकने के बाद जडेजा को लगा कि वह सरकते हुए बाउंड्री से सट जाएंगे, ऐसे में उन्होंने गेंद को सामने खड़े फाफ डु प्लेसी की ओर उछाल दिया. इधर डु प्लेसी मानो इसी के इंतजार में थे. उन्होंने गेंद को लपका और जश्न मनाने लगे. नरेन को वापस जाना पड़ा.