पुलिस ने क्यों किया क्रिकेट फ़ैन्स पर लाठीचार्ज?
पुलिस ने फ़ैन्स पर बरसाया पानी और किया लाठीचार्ज.

IPL2022 खत्म हो चुका है. इंडियन टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच T20 मैच की सीरीज खेल रही है. दिल्ली में पहले मैच के के बाद दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है. और पहले मैच के दौरान, गुरुवार 9 जून को बाराबती में इतना बवाल हुआ कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया.
बुधवार रात से ही फ़ैन्स ने बाराबती स्टेडियम के बाहर लाइन लगाना शुरु कर दिया था. आमतौर पर BCCI इंडिया में होने वाले मैच की टिकट्स ऑनलाइन ही बेचता है. लेकिन इस मैच के 12000 टिकट्स काउंटर से बेचे जा रहे हैं. और इसी के चलते गुरुवार सुबह होने के बाद ये लाइन और लंबी हो गई. इसके बीच, जैसा आमतौर पर हर जगह देखने को मिलता है, कुछ लोगों ने लाइन तोड़कर टिकट्स खरीदने की कोशिश की. महिलाओं के लिए आरक्षित काउंटर नंबर तीन पर भी खूब बवाल मचा. महिलाओं ने एक-दूसरे को धकेलते हुए टिकट्स खरीदे. इस पर खूब झगड़ा भी हुआ.
ओडिशा क्रिकेट असोसिएशन ने पहली बार महिलाओं के लिए एक अलग काउंटर बनाया था. बढ़ती हुई भीड़ पर फायर डिपार्टमेंट ने पानी बरसाया. लेकिन इससे लोगों की कतार में कोई कमी देखने को नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने फोर्स का इस्तेमाल किया और फ़ैन्स पर लाठीचार्ज किया. इंडिया टुडे से बात करते हुए कटक पुलिस के डीसीपी पिनक मिश्रा ने बताया कि स्टेट पुलिस किसी भी घटना के लिए तैयार है.
लेकिन दावा है कि ज्यादातर लोगों ने टिकट ब्लैक करने के लिए ही टिकट्स खरीदे थे. एक फैन ने ट्विटर पर BCCI और सौरव गांगुली को टैग करते हुए लिखा,
'मैच के टिकट्स OLX पर बेचे जा रहे हैं. ये बाराबती का हाल है. जो लोग लाइन में खड़े होकर टिकट ले रहे थे, उन पर पुलिस लाठीचार्ज कर रही है. कटक में हर बार यही होता है.'
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच 12 जून को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
जो रूट के जादुई बल्ले की कहानी