The Lallantop
Advertisement

सरफ़राज़ अहमद ने खोल दिया, 'my answer is also same' का राज़

विराट की अंग्रेजी सुन बौखला गए थे सरफ़राज़.

Advertisement
Virat Kohli english made Sarfaraz Ahmed says my answer is also same
विराट कोहली - सरफ़राज़ अहमद (फोटो - सोशल)
pic
गरिमा भारद्वाज
31 मार्च 2023 (Updated: 31 मार्च 2023, 11:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘My answer is also same. Nothing different, no difference.’

‘मेरा जवाब भी सेम है. कुछ अलग नहीं, कोई फर्क नहीं.’

साल 2019 के अंत में इस लाइन पर जमकर मीम्स बने थे. वर्ल्ड कप 2019 से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये शब्द पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने कहे थे. टूर्नामेंट में पाकिस्तानी कप्तान ने इसके अलावा भी कई मीम कॉन्टेंट दिए थे, लेकिन अभी हम इसी पर फोकस करेंगे. और वो इसलिए, क्योंकि इस पूर्व कप्तान ने इसके पीछे की कहानी बताई है. और ये जवाब देते हुए सरफ़राज़ ने पूर्व इंडियन कैप्टन विराट कोहली की खूब तारीफ की. नादिर अली के पॉडकास्ट में सरफ़राज़ ने बताया,

‘जब हमसे इंडिया-पाकिस्तान मैच में होने वाले हाइप पर सवाल किया गया. और ये पूछा गया कि जब कोई हमसे टिकट मांगता है तो हम कैसे रिएक्ट करते हैं? मैंने कहा, आप पहले विराट से पूछिए. मैंने विराट से कहा, भाई, तुम पहले जवाब क्यों नहीं देते? तो विराट शुरू हुए और बोलते ही गए. ये प्रेस कॉन्फ्रेन्स इंग्लैंड में थी.

मैंने उनकी तरफ देखा और ये ऐसा था कि ‘भाई कब रूकेगा?’. वो इंग्लिश में लम्बे शब्दों का इस्तेमाल करते रहे. और उस समय मैं बस ये सोच रहा था कि ‘इस सबको ट्रांसलेट कौन करेगा?’ मैं सुनता रहा और कहा ‘सेम जवाब’. मैंने सोचा कि ये इतना सिम्पल सवाल है लेकिन विराट ने इतना लम्बा जवाब दिया.’

# Virat Kohli on IndvsPak 

अब अगर आपके दिमाग में है कि विराट ने क्या कहा था, तो ये भी बता देते हैं. विराट ने कहा था,

‘देखिए, इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान, हमेशा एक बहुत चर्चित गेम है. लेकिन हम बार-बार यह कहते रहते हैं कि यदि आप खिलाड़ियों से पूछेंगे, तो यह फ़ैन्स के एंगल से बहुत अलग है. हां, आप स्टेडियम में घुसते ही चर्चा और खिलाड़ियों का उत्साह महसूस करते हैं. लेकिन जिस मोमेंट आप मैदान पर कदम रखते हैं, यह प्रोफेशनल हो जाता है.

एक गेंदबाज अपने कौशल को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है, बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुसार इसे अंजाम देने की कोशिश कर रहा है. हमारे लिए, ये सिर्फ एक गेम है जो आपको एक टीम के तौर पर जीतने की जरुरत है. हां, यह दबाव लाता है क्योंकि स्टेडियम का माहौल काफी अलग होता है.

और जैसा कि मैंने कहा, आप केवल उस समय तक ऐसा अनुभव करते हैं. जब तक आप खेल में कम्पीट करना शुरू नहीं करते. जैसे ही आप वहां (फील्ड पर) पहुंचते हैं, अंत में, यह हम सभी के लिए क्रिकेट का खेल होता है. ये सच है, यही दोनों तरफ के क्रिकेटर्स फील करते हैं.’

बताते चलें, विराट कोहली के इस जवाब और सरफ़राज़ अहमद के इस रिएक्शन पर खूब मीम्स बने थे.

वीडियो: विराट कोहली ने शेयर की दसवीं की मार्कशीट, साइंस-मैथ्स में मार्क्स देख हैरान रह जाएंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement