The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IndvsEng: Rishabh Pant helped a homeless man in England

ऋषभ पंत ने फ़ैन्स के साथ सेल्फी लेने से पहले क्या करके जीता सबका दिल!

पंत की गर्मजोशी का दीवाना हुआ ट्विटर.

Advertisement
Rishabh Pant
ऋषभ पंत (फोटो - PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
30 जून 2022 (Updated: 30 जून 2022, 06:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज. आजकल ये टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड पहुंचे हुए हैं. वहां ये इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और लिमिटेड ओवर सीरीज़ में नज़र आएंगे. ये सीरीज 1 जुलाई से शुरू होगी. लेकिन इस सीरीज़ से पहले ही पंत ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. और इस बार उनके ट्रेंड होने का कारण क्रिकेट नहीं है.

दरअसल, एक ट्विटर यूज़र ने पंत के साथ सेल्फी लेने से पहले हुई एक घटना ट्वीट की. इस ट्वीट में ध्रुव नाम के इस फैन ने बताया कि जब उन्होंने पंत से एक सेल्फी लेने का आग्रह किया, तो पंत ने उनसे थोड़ा सा समय मांगा. और इस बीच उन्होंने एक बेघर व्यक्ति को जाकर खाना दिया.

इस घटना के बारे में ध्रुव ने ट्विटर पर लिखा,

‘ऋषभ पंत की उदारता को हाईलाइट करना चाहता हूं. जब हमने पंत से एक फोटो के लिए कहा, तो उन्होंने हमसे कुछ पल इंतजार करने के लिए कहा. फिर वो पुल के नीचे बैठे एक बेघर व्यक्ति के पास गए. और उसको खाना दिया. साथ ही उससे ये भी पूछा कि उनको और कुछ चाहिए क्या? क्या कमाल के इंसान है पंत.’

#इंडिया का इंग्लैंड दौरा

पंत द्वारा दिखाई गई इस दरियादिली की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. ध्रुव नाम के इस यूजर का ट्वीट वायरल है. हजारों लोग इसे लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं.

चलते-चलते अब आपको इंडिया के इंग्लैंड दौरे के बारे में भी बता देते हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन T20I और तीन वनडे मैच की सीरीज़ खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची है. ये सीरीज 1 जुलाई से शुरू होगी. इसी दिन से एजबेस्टन में पिछली सीरीज़ का बचा हुआ टेस्ट खेला जाएगा. ये मैच साल 2021 की पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी टेस्ट है.

बता दें, साल 2021 के इंडिया के इंग्लैंड टूर पर कुल चार टेस्ट मैच ही हो पाए थे. ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था. इसी के चलते दोनों बोर्ड्स ने मिलकर पांचवें टेस्ट को इस टूर के लिए रीशेड्यूल किया था. टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया अभी 2–1 से आगे है. अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है, या इसे ड्रॉ भी करा लेती है तो ये इंग्लैंड में उनकी चौथी टेस्ट सीरीज जीत होगी.

ऋषभ पंत की कप्तानी पर विश्वास खोते सुनील गावस्कर

Advertisement