The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IndvsBan: Shreyas Iyer can become next Virat Kohli says Dinesh Karthik

टीम इंडिया की कितनी भी आलोचना हो लेकिन हमारे दल में मौजूद है अगला विराट कोहली!

शॉर्ट बॉल भी नहीं रोक पा रही.

Advertisement
Virat Kohli Shreyas Iyer India vs Bangladesh
विराट कोहली (फोटो - सोशल)
pic
गरिमा भारद्वाज
8 दिसंबर 2022 (Updated: 9 दिसंबर 2022, 11:14 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली. वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों में से एक. दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जो विराट की जगह ले सकता है. DK को लगता है कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के अगले विराट कोहली बन सकते हैं. इंडिया-बांग्लादेश के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर की 82 रन की पारी देखकर कार्तिक ने उनकी खूब तारीफ़ की है. 

श्रेयस की बल्लेबाज़ी और शॉर्ट बॉल का ज़िक्र करते हुए कार्तिक ने क्रिकबज़ से कहा, 

‘मुझे लगता है उसने हाल-फिलहाल में जिस तरह से परफॉर्म किया है, वो कमाल है. उसने इस साल 700 से ज्यादा रन बनाए हैं और आप उसका कॉन्फिडेंस देख सकते हैं. वनडे क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट है जो उसको सूट करता है. इस फॉर्मेट में उसको ये अच्छा लगता है कि वो अटैक करने से पहले कुछ गेंदों को आराम से खेल सकता है. स्पिन का शानदार खिलाड़ी. और सच तो ये है कि इन दिनों वो जब भी बल्लेबाज़ी करने के लिए आता है, लोग उसको शॉर्ट बॉल से टेस्ट करते हैं. और वो अच्छा कर रहा है, लगभग हर मैच में.’ 

साथ ही श्रेयस से विराट की तरह मैच फिनिश करने की उम्मीद करते हुए कार्तिक ने कहा, 

‘हां, शॉर्ट बॉल के खिलाफ़ वो कुछ मैच में ज़रूर फेल हुआ है लेकिन जब वो इस चीज़ को पार करता है, तब आप देख सकते हैं कि वो एक मिशन पर होता है. और वो टीम के लिए अंत तक खड़े होना चाहता है.’ 

कार्तिक ने दूसरे मैच में आई श्रेयस की पारी का ज़िक्र करते हुए कहा,

‘वो इस पारी में अच्छा लगा है. उसने अपनी पारी में शुरू से ही डॉमिनेट किया. हां, उसके साथियों के लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन उसने फिर भी हार नहीं मानी. और मुझे उसके बारे में ये चीज़ अच्छी लगी. वो इंडिया को लगभग उस जगह पर ले गया, जहां मैच सुरक्षित था. लेकिन अगर आपको एक प्लेयर के तौर पर अपना नाम बनाना है. तब आप विराट कोहली जैसा नाम बनाना चाहेंगे. उसने जैसा बीते सालों में परफॉर्म किया है. ये वो गेम है जिसमें आप 120-130 रन बनाकर नॉट-आउट रहना चाहोगे. यही बड़ा अंतर है.’

बताते चलें, इंडिया, बांग्लादेश के खिलाफ़ तीन वनडे मैच की सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ के दो मुकाबलों में टीम इंडिया को बड़े ही क्लोज़ मार्ज़िन से हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीम्स के बीच अब तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार 10 दिसंबर को खेला जाएगा. 

डेविड वॉर्नर ने कप्तानी को लेकर क्या खुलासे किये?

Advertisement