The Lallantop
Advertisement

श्रेयस अय्यर जैसे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ों के ये 'खास काम' ना करने से हार रहा भारत?

टीम इंडिया की परेशानी जानते हैं?

Advertisement
Hardik Pandya, Shreyas Iyer. Photo: AP
हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव. फोटो: AP
pic
विपिन
21 नवंबर 2022 (Updated: 21 नवंबर 2022, 07:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सूर्यकुमार यादव का बल्ला चलता है तो फिर बाकी किसी के बारे में बात करने की गुंजाइश नहीं रहती. रविवार, 20 नवंबर को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. सूर्या ने 51 गेंदों में नाबाद 111 रन की पारी खेल मैच को एकतरफा कर दिया. उनकी इस शानदार पारी की मदद से भारत ने मैच को 65 रन से जीत लिया.

इस मैच में जीत के बाद न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डोल ने भारतीय टीम की एक परेशानी से पर्दा उठाया है. साइमन की नज़र में टीम इंडिया में ऐसे बल्लेबाज़ों की कमी है जो ज़रूरत पढ़ने पर गेंदबाज़ी कर सकें. या फिर कप्तान की मदद कर सकें. साइमन ने प्राइम वीडियो पर कहा कि टीम को जेनुएन बैटर्स चाहिए जो गेंदबाज़ी भी कर सकें और अपने कप्तान को एक अतिरिक्त गेंदबाज़ी का ऑप्शन दे सकें. उन्होंने कहा,

'ये हमेशा से समस्या रही है. अगर हार्दिक को चोट लग गई...तो हम क्या करेंगे? मेरा कहने का मतलब है, शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ में कमाल का काम किया. ये खिलाड़ी कर सकते हैं. लेकिन मेरा कहना है पूर्ण रूप से स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़. जैसे श्रेयस अय्यर.

वो क्यों थोड़ा बहुत ऑफ स्पिन नहीं फेंकते हैं? ऐसा भी नहीं है कि भारतीय टीम में ऐसे स्पिनर्स की कमी है जिन्हें जाकर ऑफ स्पिन गेंदबाजी सीखनी होगी. तो फिर वो क्यों नहीं करते हैं. इस सिचुएशन के हिसाब से मेरा यही सवाल है. इन युवा खिलाड़ियों को ये समझना होगा कि उनका भविष्य क्या है.'

साइमन की तरह ही टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी ऐसी ही बात कही थी. हार्दिक दूसरे T20I में गेंदबाज़ी नहीं कर सके. उन्होंने मैच के बाद कहा,

'मैंने काफी गेंदबाजी की है, आगे जाकर मैं गेंदबाजी के और विकल्प देखना चाहता हूं. हमेशा ये काम नहीं करेगा लेकिन फिर भी मैं चाहता हूं कि और भी बल्लेबाज़ आगे आकर गेंदबाज़ी करें.'

तीन मैच की T20I सीरीज़ का पहला मैच वेलिंगटन में बारिश की वजह से धुल गया था. जिसके बाद बे ओवल में भारत जीता. और अब टीम इंडिया सीरीज़ जीत से एक कदम दूर है.  दूसरे T20I की बात करें तो मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी. भारत ने प्लेइंग इलेवन से संजू सैमसन और उमरान मलिक को बाहर कर दिया.

टीम के लिए बल्लेबाज़ी में सूर्यकुमार यादव छाए रहे. उन्होंने 51 गेंदों में 111 रन की पारी खेली. ये इस साल उनके करियर का दूसरा T20I शतक भी रहा. उनके अलावा ईशान किशन ने 36 रन की पारी खेली. जिसकी मदद से भारत आखिर में 191 रन बना सका.

इस स्कोर का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड को भारतीय गेंदबाज़ों ने मुश्किल में डाल दिया. पहले ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार ने अटैकिंग बल्लेबाज़ फिन एलन का विकेट लेकर किवी टीम की शुरुआत खराब कर दी. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर, युज़वेन्द्र चहल और दीपक हूडा ने किवी टीम को कोई मौका ही नहीं दिया. चहल-सिराज ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट चटकाया. हूडा ने चार कीवी बल्लेबाज़ों को आउट कर पूरी टीम को 126 रन पर समेट दिया.

शुभमन ने बताया, पंत-उर्वशी में क्या चल रहा है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement