The Lallantop
Advertisement

सिडनी में काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रही है टीम इंडिया?

जोंस और ह्यूज की याद में रखा गया मौन.

Advertisement
Img The Lallantop
Australia के खिलाफ Black Arm Band पहनकर उतरी Indian Cricket Team (एपी फोटो)
27 नवंबर 2020 (Updated: 27 नवंबर 2020, 06:52 IST)
Updated: 27 नवंबर 2020 06:52 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडियन क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया टूर की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई है. सीरीज के पहले वनडे में ही बोलर्स की हालत खराब हो गई. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. फिर डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर उन्होंने इंडियन बोलर्स को खूब छकाया. वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़ डाले. हालांकि इस मैच में इन दोनों की बैटिंग के साथ एक और चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. दोनों ही टीमें इस मैच में काले आर्मबैंड पहनकर खेल रही हैं. इस बारे में मैच से पहले BCCI ने ट्वीट किया,
'डीन जोंस को श्रद्धांजलि, और छह साल पहले आज ही के दिन स्वर्गवासी हुए फिलिप ह्यूज की याद में टीम इंडिया काले आर्मबैंड पहनकर खेल रही है.'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस की हाल ही में मुंबई में मौत हो गई थी. वह IPL2020 की कॉमेंट्री टीम का हिस्सा था. जबकि फिल ह्यूज एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे. एक मैच के दौरान सर पर बॉल लगने के बाद उनकी मौत हो गई थी. ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले थे. 114 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम नौ हजार से ज्यादा रन भी थे. मैच से पहले दोनों टीमों ने डीन जोंस की याद में मौन भी रखा. हाल ही में खत्म हुए पाकिस्तान सुपर लीग को जीतने वाली टीम कराची किंग्स ने भी अपनी जीत जोंस को समर्पित की थी. मृत्यु से पहले जोंस कराची के कोच थे.

thumbnail

Advertisement

Advertisement