सिराज ने श्रीलंका को बिखेरा, भारतीय फ़ैन्स ने किस श्रीलंकन फ़ैन की बैंड बजा दी?
डैनिएल अलेक्जेंडर एक श्रीलंकाई फैन हैं, जो अक्सर ही भारत को ट्रोल करते हैं. Asia Cup final से पहले भी उन्होंने ऐसी कोशिश की, पर...
.webp?width=210)
Asia Cup 2023 के फाइनल में जैसे ही Mohammed Siraj ने आग उगलना शुरू किया, X पर एक नाम ट्रेंड करने लगा. डैनिएल अलेक्जेंडर (Daniel Alexander). श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के इस फैन को चौतरफा लताड़ा गया. वजह, एक ट्वीट. डैनिएल ने एशिया कप 2023 के एक दिन पहले ट्वीट किया था,
'एशिया कप 2023 के फाइनल में आप किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं? श्रीलंका को, या टीम36 को?'
इंडिया को टीम 36 क्यों कहा गया, अब ये जान लीजिए. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 17 दिसंबर 2020 को एक टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट किया था. तब से विदेशी फ़ैन्स टीम इंडिया को इस नंबर से चिढ़ाते रहे हैं. हालांकि, भारत ने उस टेस्ट सीरीज़ में शानदार वापसी की, और ऑस्ट्रेलिया को उसकी ज़मीन पर 2-1 से हराया.
ये भी पढ़ें - Asia Cup: सबसे तेज पांच विकेट, मोहम्मद सिराज ने फाइनल में क्या-क्या रिकॉर्ड बना डाले?
वापस डैनिएल अलेक्जेंडर पर लौटते हैं. भारतीय फ़ैन्स ने चुन-चुन कर ट्वीट्स किए हैं. देखिए.
'एक फैन ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इंडियन फ़ैन्स डैनिएल अलेक्जेंडर पर चारों तरफ से बॉल्स बरसा रहे हैं.'
एक और फैन WWE तक पहुंच गए. John Cena का एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वो बेल्ट उतार कर एक दूसरे रेसलर को खूब पीट रहे थे. इसका पैरेलल इंडियन फ़ैन्स और डैनिएल अलेक्जेंडर से जोड़ा गया.
एक और यूज़र ने लिखा,
‘सिराज ने डैनिएल अलेक्जेंडर के ट्वीट्स को सीरियसली ले लिया!’
एक और ट्वीट देखिए.
'डैनिएल अलेक्जेंडर को 36 ऑलआउट के सारे जोक्स फिर से लिखने होंगे.'
अगला ट्वीट बहुत मज़ेदार है. डैनिएल अलेक्जेंडर सिराज की बॉलिंग देखकर कैसे रिएक्ट करेंगे, खुद देखिए.
एक यूज़र ने एक और वीडियो लगाया
‘श्रीलंकन लोग और डैनिएल अलेक्जेंडर सिराज के जादुई स्पेल को देखकर रोने लगे होंगे...’
एक और ट्वीट में अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम का फेमस मीम याद किया गया.
'डैनिएल अलेक्जेंडर छुपकर एशिया कप फाइनल देख रहे होंगे.'
हालांकि, डैनिएल ने अपनी कोशिश जारी रखी. बिखरती हुई श्रीलंकाई बैटिंग के दौरान उन्होंने वापस उसी 36 रन वाली पारी का ज़िक्र किया. शायद इसके आगे पीछे, डैनिएल को और कुछ पता ही नहीं है.
ये भी पढ़ें - सिराज की बॉलिंग पर वसीम जाफर और इरफान पठान का ट्वीट दिल खुश कर देगा!
सिराज पर भी साधा निशानासिराज ने शानदार बॉलिंग की. सात ओवर में 21 रन देकर सिराज ने छह विकेट चटका दिए. सिराज पर निशाना साधते हुए डैनिएल ने लिखा,
मैच में क्या हुआ?'श्रीलंका के चमिंडा वास का 8-3-19-8 वनडे क्रिकेट इतिहास की बेस्ट बॉलिंग फिगर है.'
श्रीलंका ने टॉस जीता. पहले बैटिंग करते हुए मेज़बान टीम ने तीन ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर आठ रन बना लिए थे. चौथा ओवर कराने आए सिराज भाई. सिराज ने पहली गेंद पर पतुम निसंका को जडेजा के हाथों कैच करा पविलियन भेज दिया. हालांकि, ये विकेट सिराज से ज्यादा रविंद्र जडेजा डिज़र्व करते थे. उन्होंने पॉइंट पर डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लिया. चौथे ओवर की तीसरी और चौथी गेद पर सिराज ने सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका को आउट किया. और ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने धनंजय डी सिल्वा को भी चलता किया.
सिराज का तांडव यहीं नहीं रुका. छठे ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने दसुन शनाका को बोल्ड कर अपना पांचवां विकेट लिया. ये कारवां यहीं नहीं रुका. 12वें ओवर में सिराज ने एक कमाल की बॉल से कुसल मेंडिस को वापसी का रास्ता दिखाया. अब तक श्रीलंका का स्कोर 33 रन था. बाकी का काम हार्दिक पंड्या ने कर दिया. हार्दिक ने तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका की टीम 50 रन पर सिमट गई.
सिराज ने कैसे लिए अपने विकेट्स, आप यहां पढ़ सकते हैं.
वीडियो: रोहित ने सिराज, ईशान और विराट पर क्या बात बोली?