The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India Yastika Bhatia ruled out of Women World Cup with injury Uma Chetry replaces her

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम को झटका, विकेटकीपर चोटिल, उमा छेत्री को मिला मौका

भारत 14 सितंबर से मुल्लांपुर में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा. इसके बाद भारतीय महिला टीम बेंगलुरु में दो विश्व कप अभ्यास मैच खेलेगी और फिर 30 सितंबर को वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका का सामना करेगी.

Advertisement
YASTIKA BHATIA, CRICKET NEWS, SPORTS NEWS
यस्तिका भाटिया को घुटने में चोट लग गई है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
5 सितंबर 2025 (Published: 11:14 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महिला वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup) से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप से बाहर हो गईं हैं. उनकी जगह उमा छेत्री (Uma Chetry) को टीम में शामिल किया गया है. BCCI ने चार सितंबर को आधिकारिक बयान जारी करके बताया कि भारतीय टीम विशाखापत्तनम में वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है. इसी कैंप में अभ्यास करते हुए यास्तिका के बाएं घुटने में चोट लग गई. इसी वजह से वो टीम से बाहर गई हैं.

BCCI ने अपने बयान में कहा,

BCCI की मेडिकल टीम यास्तिका भाटिया की प्रगति पर नजर रख रही है और टीम उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती है.

सीनियर टीम में उमा छेत्री के शामिल होने का मतलब है कि वह अब वर्ल्ड कप अभ्यास मैच में भारत ए के लिए नहीं खेल पाएंगी. बयान में आगे कहा गया,

उमा छेत्री अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज और आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वह अब भारत ए टीम का हिस्सा नहीं होंगी जिसे वर्ल्ड कप में एक अभ्यास मैच में हिस्सा लेना है.

उमा छेत्री ने नहीं खेला कोई वनडे मैच

उमा छेत्री का अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत बड़ा नहीं है. उन्होंने अब तक वनडे डेब्यू नहीं किया है. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी वो केवल सात ही मैच खेली हैं. इसमें उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. उन्होंने चार पारियों में केवल 37 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 24 रन रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 90 से भी कम का रहा है. उन्होंने अपनी चार पारियों में एक भी छक्का नहीं लगाया है. हालांकि उमा छेत्री बतौर विकेटकीपर टीम की पहली पसंद नहीं होंगी. ऋचा घोष का प्लेइंग इलेवन में रहना लगभग तय है.

भारत को खेलनी है वनडे सीरीज

भारतीय टीम 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. तीन मैचों की सीरीज मुल्लांपुर में खेली जाएगी. इसके बाद भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए बेंगलुरु में दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी. वर्ल्ड कप में मेजबान भारत 30 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगा. गुवाहाटी में टूर्नामेंट के पहले मैच में वो श्रीलंका का सामना करेगा. भारत के साथ-साथ श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट का मेजबान है. पाकिस्तानी टीम अपने सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेलने वाली है. वहीं अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती हैं, तो वो मुकाबले भी कोलंबो में खेले जाएंगे.

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)

महिला वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी: तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, सयाली सतघरे 

वीडियो: ICC का एलान, विमेंस वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में होगा 297 फीसदी का इजाफा

Advertisement