रोहित-शार्दुल की 'मदद' का फायदा नहीं उठा पाए कोलिन मनरो
दूसरे ओवर में आउट होने से बचे लेकिन 25 ही बना पाए कीवी ओपनर.
Advertisement

भारत के खिलाफ बैटिंग करते Colin Munro
ऑकलैंड में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा T20I मैच खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. पहला मैच हार चुकी न्यूज़ीलैंड ने इस मैच में भी अच्छी शुरुआत की. ओपनर्स मार्टिन गप्टिल और कोलिन मनरो ने पहले ओवर से ही तेज बैटिंग की.
पहला ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर ने पहली दो गेंदें डॉट फेंकी. इसके बाद अगली दो गेंद पर छक्के पड़े. इसके बाद अगली दोनों गेंदों पर रन नहीं बना. इस बीच उन्होंने एक वाइड फेंकी. अगला ओवर शामी के हिस्से आया. पहली दोनों बॉल्स छोटी और डॉट रहीं. तीसरी बॉल शामी ने फिर से छोटी फेंकी.
पैरों की तरफ आई बॉल को मनरो ने हुक करने की कोशिश की. बॉल बल्ले के पिछले हिस्से में लगी. शॉर्ट थर्डमैन के पास उछली इस बॉल को लपकने के लिए रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर दोनों भागे. दोनों ही प्लेयर बॉल के पास लगभग पहुंच ही गए थे, लेकिन दोनों ने ही डाइव नहीं लगाई और बॉल उनके आगे गिर गई.
दूसरे ओवर में आउट होने से बचे मनरो अंत में नौवें ओवर में आउट हुए. उन्हें शिवम दुबे की बॉल पर विराट कोहली ने लपका. मनरो ने 25 बॉल्स पर 26 रन की पारी खेली.
वनडे रैंकिंग में टॉप पर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और दूसरे नंबर पर रोहित हैं!