इंग्लैंड टेस्ट से पहले विराट, पंत, शुभमन गिल ने दिए शुभ संकेत!
विराट कोहली और ऋषभ पंत की फॉर्म देख फ़ैन्स खुश होंगे.

इंडियन्स और लेस्टेशा के बीच खेला गया चार दिन का प्रैक्टिस मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया है. ये मैच लेस्टेशा के अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी. पहली पारी में इंडियन्स ने 246 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. पहली पारी में केएस भरत ने इंडियन्स के लिए सर्वाधिक 70 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 33 रन्स की पारी खेली. इस स्कोर के जवाब में लेस्टेशा ने बैटिंग करते हुए 244 रन बनाए. इस मैच में लेस्टेशा की तरफ से भारत के कई खिलाड़ी प्रेक्टिस करने उतरे. ऋषभ पंत जो लेस्टेशा के लिए खेल रहे थे उन्होंने 76 रन बनाए. पंत के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी खेलने उतरे लेकिन शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह भी लेस्टेशा के लिए खेलते दिखे. गेंदबाज़ों की बात करें तो इंडियल्स के लिए गेंदबाज़ी में शमी और जडेजा ने तीन-तीन, वहीं शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए.
पहली पारी के बाद दूसरी पारी तक तो ये मैच इंडियन्स के लिए ट्रेनिंग सेशन जैसा बन गया.
इंडियन्स के लिए इस दूसरी पारी में बल्लेबाज़ों ने ठीक-ठाक रन बनाए. श्रीकर भरत ने 43, शुभमन गिल ने 38, श्रेयर अय्यर ने 62 और रविन्द्र जडेजा ने 56 रन की पारियां खेली. पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अच्छी लय में नज़र आए. 67 रन की पारी में विराट ने पांच चौकै और दो छक्के मारे. दूसरी पारी में इंडियन्स ने 364 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और विरोधी टीम को 367 रन का लक्ष्य दिया.
दूसरी पारी में लेस्टेशा के लिए एक बार फिर शुभमन गिल बैटिंग करने उतरे. गिल ने अच्छे स्ट्रोक्स लगाते हुए 62 रन बनाए. हनुमा विहारी ने भी बैटिंग की. उन्होंने बल्ले से 26 रन की पारी खेली.
जब लेस्टेशा बैटिंग कर रही थी. तो भारत के सभी गेंदबाज़ों ने बोलिंग प्रेक्टिस की. जबकि विकेट्स सिर्फ अश्विन, जडेजा और शार्दुल के खाते में आए.
आपको बता दें कि एक जुलाई से शुरू हो रहे सीरीज़ के निर्णायक और पांचवें टेस्ट मैच के ठीक पहले इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. चौथे दिन के खेल के दौरान पेसर जसप्रीत बुमराह इंडियन्स टीम की कप्तानी कर रहे थे.
प्रैक्टिस मैच टीम इंडिया के लिए सभी खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. ऐसे में अगर रोहित फिट नहीं होते तो उनकी और केएल राहुल की अनुपस्थिति में ओपनिंग के लिए भरत और विहारी का नाम आगे आ रहा है.
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड ने इस सीरीज़ के पहले दो मैच जीत लिए है. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने भी रन बनाए हैं.