ग्रीन पार्क स्टेडियम को लेकर राजीव शुक्ला की बात सुनिए, स्टेडियम पर क्या बोले?
राजीव शुक्ला ने स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम का बचाव किया है.
कानपुर में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच को लेकर ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) काफी चर्चा में है. मैच के पहले तीन दिनों तक कुछ ही ओवर्स का गेम हुआ. बारिश हावी रही. मैच के तीसरे दिन कानपुर में बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी. शाम के समय धूप भी नजर आई. बावजूद इसके, एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी. जिसको लेकर खूब आलोचना हुई. BCCI उपाध्यक्ष और कानपुर से ही ताल्लुक रखने वाले राजीव शुक्ला ने स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम का बचाव किया है. उन्होंने PTI को बताया कि ये स्टेडियम तकरीबन 80 साल पुराना है. लेकिन स्टेडियम के इतिहास में पहली बार हुआ है कि लगातार दो दिन तक मैच नहीं हो पाया. आज तक यहां पर कोई टेस्ट मैच रद्द नहीं हुआ. विश्व के कई ऐसे स्टेडियम हैं, जहां बारिश के कारण पूरा मैच ही रद्द हो जाता है. ऐसे में अगर यहां दो दिन का मैच रद्द हुआ है, तो उस पर अधिक हो-हल्ला नहीं होना चाहिए.