नासिक में मंत्री ने रिपब्लिक डे स्पीच में आंबेडकर का नाम नहीं लिया, वन कर्मी नाराज़
26 जनवरी के पुलिस परेड के दौरान नासिक में वन विभाग की कर्मचारी माधुरी जाधव ने हंगामा मचा दिया. उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझ के अपने भाषण में आंबेडकर का नाम नहीं लिया.
शेख नावेद
28 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 09:16 AM IST)