The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India vs Afghanistan AFC Qualifiers Third Round Post match fight full video Gurpreet Sandhu injured

भारत और अफ़ग़ान फुटबॉल खिलाड़ियों के झगड़े की वजह पता चल गई!

इंडियन टीम के प्लेयर्स को अफ़ग़ान प्लेयर्स ने क्या कहा कि झगड़ा हो गया?

Advertisement
India-Afghanistan
इंडिया-अफ़ग़ानिस्तान मैच के बाद (Courtesy: Hotstar)
pic
पुनीत त्रिपाठी
12 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

AFC एशियन कप क्वॉलिफायर्स के तीसरे राउंड मे इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 2-1 से हरा दिया. शनिवार को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में ये मैच खेला गया था. ये इंडिया की लगातार दूसरी जीत थी. पिछले मैच में इंडिया ने कम्बोडिया को 2-0 से हराया था. लेकिन इस मैच के बाद का एक ऐसा वीडियो वायरल है जिस पर खूब चर्चा हो रही है. मैच के बाद इंडिया-अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच झगड़ा हुआ. इस झगड़े में इंडियन गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधु पर अफ़ग़ानी प्लेयर्स ने अटैक कर दिया. इसकी झगड़े की कहानी और वजह आपको बताएंगे. लेकिन पहले मैच की बात कर लेते हैं.

इंडिया के लिए कप्तान सुनील छेत्री अब भी गो-टु प्लेयर हैं. कम्बोडिया के खिलाफ दोनों गोल मारने के बाद छेत्री ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भी गोल किया. छेत्री ने इंडिया के लिए 86वें मिनट में गोल दागा, जो कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में उनका 83वां गोल था. वहीं दूसरी तरफ ज़ुबैर अमीरी अफ़ग़ानिस्तान को मैच में वापस लेकर आए. उन्होंने 88वें मिनट में गोल दागकर इंडियन फ़ैन्स की धड़कन बढ़ा दी. इसके बाद सहल अब्दुल समद ने इंजरी टाइम में इंडिया को मैच जिताया.

2016 के बाद ये इंडिया की अफ़ग़ानिस्तान पर पहली जीत है. शनिवार से पहले खेले गए दो मैच में इंडिया अफ़ग़ानिस्तान को हरा नहीं पाई थी. इंडियन फ़ैन्स का सेलिब्रेशन देखते ही बनता था. लेकिन मैच के बाद कुछ शर्मनाक हुआ. अफ़ग़ान प्लेयर्स हार के बाद खुद पर काबू नहीं रख पाए और हाथापाई पर उतर आए. सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि अफ़ग़ान प्लेयर दौड़ कर आते हैं और इंडियन डिफेंडर आकाश मिश्रा से झगड़ा शुरू कर देते हैं. इसके बाद ये झगड़ा बढ़ जाता है. दोनों टीम्स के कई प्लेयर्स एक दूसरे से भिड़ जाते हैं.

इस घटना में कौन सही कौन गलत ये तो पूरी तरह नहीं कहा जा सकता. लेकिन इस घटना पर लल्लनटॉप से बात करते हुए एक प्लेयर ने कहा,

'वो आकर हमें भला-बुरा कहने लगे. मैच के दौरान एक अफ़ग़ान प्लेयर ने हमारे प्लेयर्स को चाइनीज भी कहा.'

इंडियन गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधु ने दोनों टीम्स के प्लेयर्स को अलग करने की बहुत कोशिश की. लेकिन अफ़ग़ानी प्लेयर्स ने उन्हें भी धक्का दे दिया. इस झगड़े में एक अफ़ग़ानी सपोर्ट स्टाफ ने गुरप्रीत को मुक्का भी मारा. आपको बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम में नॉर्थ-ईस्ट से आने वाले कई खिलाड़ी हैं. जिसकी वजह से कई लोग उन पर नस्लभेदी टिप्पणी करते हैं.

इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान के रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों के बीच 11 मैच खेले गए हैं. जिनमें इंडिया ने सात मैच जीते. तीन मैच ड्रा हुए और टीम ने एक मैच गंवाया है. इस मुकाबले के बाद अबइंडिया का अगला मैच हॉन्ग कॉन्ग से 14 जून को होगा. 

सोशल मीडिया पर हेमराज को इंडियन मेसी बुला रहे है . हेमराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से क्या कहा ?

Advertisement