The Lallantop
Advertisement

एजबेस्टन टेस्ट से पहले बॉलर्स ने नेट्स में खूब बहाया पसीना, मगर बैटिंग करके

Leeds Test में टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर दोनों ही इनिंग में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. अब इसका असर दिख रहा है. Edgbaston Test से पहले टीम के बॉलर्स नेट्स में बैटिंग में भी पसीना बहाते दिखे.

Advertisement
 mohammed siraj, prasidh krishna, nitish kumar reddy, akash deep, kuldeep yadav, jasprit bumrah, arshdeep singh, birmingham test, india tour of england, leeds test
लीड्स टेस्ट की दोनों इनिंग में बैटिंग कोलेप्स हुई थी (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 जुलाई 2025 (Updated: 1 जुलाई 2025, 04:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हेडिंग्ले टेस्ट (Headingley Test) में टीम इंडिया के लोअर ऑर्डर के फ्लॉप शो का अब असर दिख रहा है. एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) से पहले टीम के बॉलर्स नेट्स पर बैटिंग के दौरान भी काफी पसीना बहाते दिखे. बीसीसीआई (BCCI) ने उनके प्रैक्टिस का वीडियो भी X पर शेयर किया है. वीडियो में आकाश दीप (Akash Deep), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पसीना बहाते दिखे, लेकिन बॉल के साथ नहीं, बल्कि बैट के साथ.  

वीडिया में क्या दिखा?

वीडियो का कैप्शन है, 

मेहनत कभी नहीं रुकती! टीम इंडिया के नेट्स में बैट के साथ पसीना बहाते हमारे बॉलर्स.

इस दौरान अच्छी तरह से डिफेंड और क्लीन हिट करते दिखे आकाश दीप ने इसके बाद वीड‍ियो में टेलेंडर्स के रोल पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा,

देखो जी, हमारी जिस पोजीशन पर बैटिंग आती है, वो काफी इंपॉर्टेंट पोजीशन होती है. वहां पर या तो आप बैटर्स के साथ बैटिंग कर रहे होते हो, या मैच में कुछ बचा नहीं होता है, या मैच फंसा होता है. हमेशा मैं 20, 30, 35 या 40 रन बनाने का प्रेशर मैं अपने ऊपर डालता हूं.

ये भी पढ़ें : बुमराह की जगह कौन? आकाश दीप सबसे आगे, नीतीश-सुंदर भी आ सकते हैं टीम में

वहीं, नेट्स पर डिफेंस के दौरान कॉन्फिडेंट दिखे मोहम्मद सिराज ने भी कुछ इसी तरह अपने इमोशन को दर्शाया. उन्होंने कहा, 

मेरा टारगेट हमेशा ये होता है कि मैं जितना हो सके टीम के लिए योगदान दूं. जितने रन हो सकते हैं वो बनाऊं.  

वहीं, प्रसिद्ध ने आपस में बातचीत और स्पेशलिस्ट बैटर्स के साथ बैटिंग के दौरान क्लीयर कॉम्युनिकेशन पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 

हमें ये सुनिश्च‍ित करना होता है कि हमारा रोल क्या है. खासकर जब साथ में कोई बैटर बैटिंग कर रहा हो या हम बॉलर्स साथ में क्रीज पर हों. हमें ये सुनिश्चित करना होता है कि हम एक-दूसरे को सही बातें कहें. इसका ध्यान रखें सेशन को पूरा इंजॉय करें. ये बोरिंग न हो जाए.

वीडियो में बुमराह और कृष्णा शॉट्स लगाते दिखे. वहीं, कुलदीप यादव ने डिफेंस में शांत मन और टेक्निक का प्रदर्शन किया. अभी सीरीज में 4 मैच बचे हैं. ऐसे में लोअर ऑर्डर का योगदान काफी अहम साबित हो सकता है. हेडिंग्ले टेस्ट की बात करें तो, पहली इनिंग में 41 रन के भीतर 7 विकेट गंवाने वाली इंडियन टीम ने दूसरी इनिंग में 31 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए थे.

वीडियो: एबी डिविलियर्स टीम इंडिया से नाराज, वजह खुद बुमराह हैं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement