अर्शदीप ने फेंकी 17 गेंदें तब जाकर पूरे हो सके दो ओवर, इतना खराब गुज़रा दिन!
अब सोच रहे होंगे- काश ये ना होता.

अर्शदीप सिंह की टीम इंडिया में वापसी भुलाने लायक रही है. श्रीलंका के खिलाफ़ पुणे T20I में अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन लुटा दिए. वहीं दूसरा ओवर मिला तो उसमें 18 रन खा लिए. इसमें भी हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने पहले ओवर में लगातार तीन नो बॉल फेंकी. वहीं दूसरे ओवर में दो नो बॉल फेंकी. यानी मैच में कुल 38 रन देकर पांच नो बॉल फेंकी. भारतीय क्रिकेट के T20 इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी गेंदबाज़ ने एक ओवर में नो बॉल की हैट्रिक लगाई हो. वहीं मैच में कुल पांच नो बॉल फेंकी हों.
अर्शदीप के ये दो ओवर कैसे रहे, आइये आपको बताते हैं.
पहला ओवर:पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर चौका, अगली दो गेंद डॉट. इसके बाद चौथी गेंद पर सिंगल आया. लेकिन आखिरी की दो गेंद पूरी करने के लिए अर्शदीप को पांच गेंदें फेंकनी पड़ी. यानी तीन नो बॉल्स और दो लीगल डिलीवरी. ओवर की तीन नो बॉल्स पर कुल 13 रन आए. इन तीन गेंदों पर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने एक छक्का और एक चौका लगाया. T20I के इतिहास में अर्शदीप पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज़ बने हैं. जिन्होंने नो बॉल की हैटट्रिक लगाई है. इससे पहले हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ़ भी इसी साल अर्शदीप सिंह ने दो नो बॉल फेंकी थी.
दूसरा ओवर:पहले ओवर में कुल 19 रन लुटाने के बाद कप्तान हार्दिक ने अर्शदीप को पारी का 19वां ओवर दिया. इस ओवर की पहली गेंद पर सिंगल आया लेकिन इसके बाद दूसरी गेंद चार रन के लिए चली गई. तीसरी गेंद पर कप्तान शनाका ने दो रन लिए. लेकिन इसके बाद अर्शदीप ने मैच की चौथी नो बॉल फेंक दी. फ्री हिट के रूप में मिली चौथी गेंद को शनाका ने छह रन के लिए पहुंचा दिया. पांचवी गेंद फिर नो बॉल हुई. इस पर नो बॉल समेत दो रन आए. इसके बाद अगली गेंद डॉट रही और ओवर की आखिरी गेंद पर फिर से दो रन आ गए.
इस तरह से इस ओवर में अर्शदीप ने दो नो बॉल समेत कुल 18 रन दिए.
अर्शदीप सिंह के T20I आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने इस मैच से पहले भारत के लिए 22 T20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 33 विकेट चटकाए हैं. T20I में अर्शदीप की इकॉनमी 8.4 रही है.
मुकाबले की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया है. टीम इंडिया के लिए राहुल त्रिपाठी अपना T20I डेब्यू कर रहे हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की T20I सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. सीरीज़ का पहला मैच वानखेड़े में खेला गया था. जिसे आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने जीता था. अगर भारत पुणे में हो रहे दूसरे T20I को भी जीतता है, तो फिर वो सीरीज़ भी जीत जाएगा.
दूसरे T20 में टीम्स:
भारत- ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हूडा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, युज़वेंद्र चहल.
श्रीलंका- पतुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका.
वीडियो: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की वजह खुद पंत ने बता दी