The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ind vs SA: Hardik Pandya opens up on the battle he fought with himself says ' i followed the process'

किस-किससे लड़ाई लड़कर ऐसी वापसी करने में कामयाब हुए हार्दिक?

हार्दिक पंड्या. IPL 2022 में शानदार परफॉर्म कर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में फिर से वापसी की है. और टीम के लिए खेले गए पहले ही मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी भी की. इस बल्लेबाजी के बाद हार्दिक ने खुद से लड़ी जंग पर दिल खोल कर बात की है.

Advertisement
Hardik Pandya
अपने स्ट्रगल पर बात करते हार्दिक पंड्या (फोटो - BCCI)
pic
गरिमा भारद्वाज
12 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘ये कभी किसी को जवाब देने के बारे में नहीं था. मैंने जिस प्रोसेस को फॉलो किया, मुझे केवल उस पर गर्व है. किसी को नहीं पता जब मैं छह महीने बाहर था तो किन चीज़ो से गुज़रा. मैं सुबह पांच बजे ये सुनिश्चित करने के लिए उठता था कि मैं ट्रैनिंग कर सकूं. मैं चार महीने तक रात को 9.30 बजे सोया हूं. जिसका नतीजा मुझे मिला.’ 

ये कहना है T20 वर्ल्डकप 2021 के बाद अब (साउथ अफ्रीका के खिलाफ) टीम इंडिया में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या का. हार्दिक बीते कई सालों में अपनी कमर की चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर हुए हैं. इस चोट के साथ-साथ उनकी फॉर्म भी एक समस्या रही. लेकिन IPL 2022 में दिखाई बढ़िया फॉर्म के दम पर हार्दिक ने एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी की है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में हार्दिक ने शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 12 गेंदों में तीन छक्के और दो चौकों के दम पर 31 रन बना दिए. इस पारी ने लोगों को पुराने वाले हार्दिक की याद दिला दी. हालांकि इस मैच में उनकी गेंदबाजी वैसी नहीं रही. मुकाबले में डाले गए एक ओवर में हार्दिक ने 18 रन लुटा दिए. 

इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या ने BCCI TV के साथ अपने कमबैक पर बात की है. उन्होंने कहा, 

‘यह वह लड़ाई थी जो मैंने IPL से पहले लड़ी थी. मैंने अपने जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की है, और इसने मुझे हमेशा वह रिज़ल्ट दिया है जो मैं चाहता था.’ 

खुद के साथ लड़ी जंग, गुजरात टाइटंस को चैम्पियन बनाने और बाकी बातों का ज़िक्र करते हुए हार्दिक ने कहा, 

‘मैं खुश था. यह उन लड़ाइयों के बारे में अधिक था जो मैंने अपने खिलाफ़ जीती थीं और बहुत सी अन्य चीजों के बारे में भी. IPL जीतना, या यहां तक कि [प्लेऑफ़ के लिए] क्वालीफाई करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी क्योंकि बहुत सारे लोगों ने हम पर शक किया था.

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बहुत से लोगों ने हम पर बातों से हमला किया. बहुत से लोगों ने बहुत सारे सवाल उठाए. मेरे वापसी करने से पहले ही मेरे बारे में बहुत सी बातें कही गईं.’

अपनी वापसी के साथ हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप पर भी बात की. उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ सीरीज़ उनके लिए वापसी करने का एक अच्छा मंच है. ये जानते हुए कि टीम इंडिया उनसे मैच फिनिश करने की उम्मीद करेगी. 

हार्दिक  ने कहा, 

‘हर सीरीज़, हर मैच आपके लिए ज़रूरी है. तो मेरे लिए वर्ल्ड कप गोल है. लय में आने के लिए यह सही मंच है. और बहुत सारा क्रिकेट बैक-टू-बैक होने वाला है. हमेशा लय में रहना बहुत ज़रूरी है. मेरा रोल यहां बदल जाएगा. मैं यहां कप्तान नहीं हूं. मैं ऊपर बल्लेबाज़ी करने नहीं आऊंगा. और पारी को नहीं संभालूंगा. ये उस हार्दिक को वापस लाने जैसा होगा, जिसके लिए मैं जाना जाता हूं.’ 

अंत में आपको ये भी बताते चलें, साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही पांच मैच की T20 सीरीज़ में भारत 1-0 से पीछे है. दोनों टीम्स के बीच 12 जून को दूसरा मुकाबला कटक में होने वाला है. 

मैरी कॉम बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर , टोक्यो ओलिंपिक 2021 से की थी वापसी

Advertisement