The Lallantop
Advertisement

हार्दिक पंड्या ने DK से लिया अपने भाई की 'बेइज्जती' का बदला?

बेहतरीन पारी खेलने के बाद भी हार्दिक पंड्या फ़ैन्स के निशाने पर आ गए हैं.

Advertisement
Hardik pandya and dinesh karthik (Screengrab/Twitter)
हार्दिक पंड्या पर फैंस हुए गुस्सा (Screengrab/Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
10 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya). दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले T20 मुकाबले में IPL वाली फॉर्म में ही नजर आए. पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका के बोलर्स की जमकर कुटाई कर दी. उन्होंने महज़ 12 गेंदों का सामना किया और 258.33 की स्ट्राइक रेट से 31 रन कूटे. इस पारी की बदौलत पंड्या ने टीम इंडिया को 200 के पार पहुंचाने में अहम रोल निभाया.

हालांकि इस बेहतरीन पारी के बाद भी पंड्या फ़ैन्स के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ पूर्व भारतीय बोलर और IPL में पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने भी उनकी क्लास लगा दी. वजह थी भारतीय पारी के अंतिम ओवर में उनके द्वारा की गई एक हरकत.

रन लेने से किया मना

भारतीय पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर पंड्या ने डीप मिडविकेट की तरफ शॉट खेला. और इस शॉट के बाद उन्होंने भागने से मना कर दिया. इस गेंद पर आसानी से एक रन मिल सकता था. लेकिन पंड्या ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े डीके को स्ट्राइक ना देने का फैसला करते हुए रन नहीं लिया. पंड्या की इस हरकत से फ़ैन्स नाराज़ हो गए और सोशल मीडिया पर उनका गुस्सा फूट पड़ा. वहीं आशीष नेहरा ने भी पंड्या पर तंज कसा है. नेहरा ने क्रिकबज़ से बात करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा,

‘पंड्या को आखिरी गेंद के पहले रन लेना चाहिए था. दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक था, मैं नहीं.’

वहीं, फ़ैन्स ने भी सोशल मीडिया पर इस ऑलराउंडर की क्लास लगा दी. एक फैन ने ट्वीट किया,

‘कार्तिक को स्ट्राइक नहीं देना? डॉट बॉल खेलना? हार्दिक पंड्या चाहे आप जिस भी फॉर्म में हो, आपने जितने भी रन बनाए हो लेकिन ये ठीक नहीं है. अगर डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी 98 रन पर होते तब भी वो रन लेते.’

वहीं एक यूजर ने हार्दिक पंड्या को अहंकारी बता दिया. यूजर ने ट्वीट किया,

‘IPL जीतने के बाद हार्दिक पंड्या अहंकारी बन गए हैं.’

वहीं एक और यूजर ने ट्वीट किया,

‘हार्दिक ने सिंगल लेने से इनकार किया है...  आपको लगता है कि दिनेश कार्तिक एक बोलर है?’

इन सबके बीच कुछ फ़ैन्स ने एक पुराने मैच का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अलग ही खुलासा कर दिया. इन फ़ैन्स ने ट्वीट किया कि पंड्या ने कार्तिक से अपनी भाई की तीन साल पुरानी बेइज्जती का बदला लिया है.

क्या था मामला?

दरअसल साल 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में कार्तिक ने आखिरी ओवर में कृणाल पंड्या को स्ट्राइक नहीं दी थी. टिम साउदी द्वारा किए गए आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने शॉट खेला, लेकिन रन लेने से इनकार कर दिया था. और अब फ़ैन्स ने इसी मैच को दिल्ली में खेले गए मुकाबले से जोड़ दिया है.

मिताली राज ने संन्यास लेते हुए किन ‘खास’ इंसानों का शुक्रिया अदा किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement