The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs PAK clash in 2025 Asia Cup Manoj Tiwary on Pahalgam attack

पूर्व क्रिकेटर ने खुलकर किया भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध, बोले- 'जान की कोई कीमत ही नहीं...'

हरभजन सिंह के बाद पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले मैच पर हैरानी जाहिर की है. उन्हें नहीं लगता ये ठीक है.

Advertisement
manoj tiwari, cricket news, ind vs pak
मनोज तिवारी भारत पाकिस्तान मैच से खुश नहीं है. (Photo-PTI/Instagram)
pic
रिया कसाना
23 अगस्त 2025 (Published: 05:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच होगा या नहीं, इसे लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. आखिरकार इस मैच को खेल मंत्रालय (Sports Ministry) की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है. हालांकि लोग अब भी इस मैच के खिलाफ हैं. हरभजन सिंह के बाद पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने भी इस मैच के होने पर हैरानी जाहिर की. उन्हें नहीं लगता ये ठीक है. उन्हें लगता है कि देश में इंसान की जान की कीमत ज्यादा होनी चाहिए.

एशिया कप के लिए UAE जाएगी भारतीय टीम

भारतीय टीम अगले महीने 9 सितंबर से शुरू हो रहे आठ टीमों के एशिया कप में भाग लेने यूएई जायेगी. 9 सिंतबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा जबकि फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 8 टीमें खेलेंगी. भारत को ओमान, पाकिस्तान और मेजबान यूएई के साथ एक ग्रुप में है. भारत अपने पहले मैच में 10 सितंबर को ओमान का सामना करेगी. 14 सितंबर को पाकिस्तान और भारत का सामना होगा.

मनोज तिवारी ने याद दिलाया पहलगाम अटैक

मनोज तिवारी ने पहलगाम अटैक याद दिलाते हुए कहा कि उस समय जो स्थिति थी उसे देखकर उन्हें नहीं लगा था कि ये मैच होगा. उन्होंने ANI से कहा,

मैं थोड़ा हैरान हूं कि ये मैच होने जा रहा है. पहलगाम हमले के बाद, जिसमें इतने निर्दोष नागरिक मारे गए, और फिर उसके बाद जो युद्ध हुआ. बहुत सी बातें चल रही थीं कि इस बार हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.

एशिया कप का मैच नहीं देखेंगे मनोज तिवारी

तिवारी ने यहां दावा किया कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा,

इतना होने के कुछ महीनों बाद, सब कुछ भुला दिया गया. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि ये मैच हो रहा है और इंसान की जान की कीमत शून्य हो सकती है. पाकिस्तान के साथ खेलकर वो क्या हासिल करना चाहते हैं?... इंसान की जान की कीमत खेल से ज़्यादा होनी चाहिए. मेरे लिए ये मैच देखने का तो सवाल ही नहीं उठता.

यह भी पढ़ें- कोहली ने IPL रिटायरमेंट को लेकर जो बात कही वो धोनी फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आने वाली है!

हरभजन सिंह ने भी दिया था रिएक्शन

इससे पहले हरभजन सिंह ने भी इस मैच को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने TOI से बातचीत में हरभजन से कहा,

उन्हें यह समझने की जरूरत है कि क्या जरूरी है और क्या नहीं. यह बहुत ही सीधी सी बात है. मेरे लिए जो सैनिक सीमा पर खड़ा है, जिसका परिवार अक्सर उसे देख नहीं पाता, जो कभी-कभी अपनी जान दे देता है और कभी घर नहीं लौटता. उसका बलिदान बहुत बड़ा है. इसकी तुलना में यह बहुत छोटी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच खेलना नहीं छोड़ सकते. हमारी जो भी पहचान है, वह इस देश की वजह से है. चाहे आप खिलाड़ी हों, एक्‍टर हों या कोई और, देश से बड़ा कोई नहीं है. देश सबसे पहले आता है और हमें इसके प्रति अपने कर्तव्य निभाने चाहिए. क्रिकेट मैच न खेलना देश के सामने बहुत छोटी बात है.

नई खेल नीति

खेल मंत्रालय ने हाल ही में नई नीति लागू की है. इसके तहत भारत और पाकिस्तान किसी भी द्विपक्षीय खेल प्रतियोगिता में तटस्थ स्थान पर भी नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने कई टीमों के एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा. मंत्रालय ने भारत की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संबंध में नयी नीति का लागू की है. इसे पाकिस्तान पर विशेष ध्यान रखकर बनाया गया है. मंत्रालय के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में बाइलेट्रल गेम्स में हिस्सा नहीं लेगा और ना ही पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत आयेंगे. हालांकि कई देशों के टूर्नामेंट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

वीडियो: एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ क्या खेल हो गया?

Advertisement