संजू सैमसन के फ़ैन्स को अच्छी नहीं लगेगी आशीष नेहरा की बात!
संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला मौका.

भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड दौरे का शानदार आगाज किया है. रविवार को खेले गए पहले T20 मुकाबले में टीम ने आयरलैंड को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम ने 2 मैच की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. प्रमुख खिलाड़ियों के इंग्लैंड जाने के बाद टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दीपक हूडा और उमरान मलिक भी इस टीम का हिस्सा थे. लेकिन हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली इस टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई थी. जिसको लेकर फ़ैन्स काफी नाराज नज़र आए थे. हालांकि भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने सैमसन को टीम में नहीं शामिल किए जाने के फैसले को सही ठहराया.
नेहरा को नहीं हुई हैरानीनेहरा ने कहा कि संजू को टीम में नहीं चुने जाने में हैरानी की कोई बात नहीं है. नेहरा ने सोनी लिव के शो ‘एक्स्ट्रा इनिंग’ में कहा,
‘यह कोई मुश्किल भरा फैसला नहीं था. संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को इस टीम में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के स्थान पर मौका मिला था. दीपक हूडा पहले से ही टीम का हिस्सा थे यहां तक कि वेंकटेश अय्यर ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला. दीपक हूडा ने IPL में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वह रणजी ट्रॉफी में भी राजस्थान के लिए खेले थे और पूरे सीजन उन्होंने रन बनाए थे.'
नेहरा ने आगे कहा कि संजू सैमसन से पहले दीपक हूडा को मौका मिलता देखकर अच्छा लगा. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ ने कहा,
हूडा की मैच जिताऊ पारी'यह देखकर अच्छा लगा कि उन्हें संजू सैमसन से पहले मौका मिला. हूडा ने IPL 2022 में LSG के लिए नंबर पांच और छह से शुरुआत की. इसके बाद उन्हें नंबर तीन पर खिलाया गया और यहां भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया. इससे उनका विश्वास निश्चित तौर पर ऊंचा होगा. अभी कई T20 मैच खेले जाने हैं और जैसा हमने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच में एक ही टीम देखी थी, उम्मीद करता हूं वैसे ही टीम का यही सिलसिला जारी रहेगा.’
दीपक हूडा ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हूडा 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे. इसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम किया.