The Lallantop
Advertisement

इंग्लैंड की हार तो भूल जाएंगे, पर शिवम दुबे का दिया ये जवाब कैसे भुलाएंगे जोस बटलर?

IND vs ENG: Team India ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 150 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इस मैच में Shivam Dube ने कप्तान Jos Buttler को करारा जवाब दिया.

Advertisement
IND vs ENG, Jos Buttler, Shivam dube
जोस बटलर को शिवम दुबे का करारा जवाब (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
2 फ़रवरी 2025 (Updated: 2 फ़रवरी 2025, 11:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. मुंबई में खेले गए आखिरी मुकाबले में इंडियन टीम ने 150 रनों से शानदार जीत हासिल की. मैच में इंडियन टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma). उन्होंने धुआंधार सेंचुरी जड़ी. लेकिन इस मैच में एक और प्लेयर ने इंग्लिश टीम और उनके कप्तान जोस बटलर  (Jos Buttler) को करारा जवाब दिया. नाम है शिवम दुबे (Shivam Dube).

शिवम दुबे ने पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए. पहले बैटिंग में दुबे ने 13 बॉल्स पर 30 रन कूट दिए. फिर बारी जब बॉलिंग की आई तो उन्होंने दो विकेट लेकर इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर को करारा जवाब भी दे दिया. दरअसल, बटलर ने पिछले मैच के बाद शिवम दुबे की बॉलिंग पर तंज कसा था. बटलर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आखिरी T20I  मैच से पहले इंडियन टीम पर फिर से तंज कसा. 

टॉस के दौरान बटलर ने कहा,

हमारी टीम में चार इम्पैक्ट खिलाड़ी होंगे. रेहान अहमद, शाकिब महमूद, गस एटकिंसन और जेमी स्मिथ.

शिवम दुबे का करारा जवाब

अब आप पहली लाइन पर ध्यान दीजिए. चार इम्पैक्ट खिलाड़ियों की जो उन्होंने बात की, ये पूरी तरह से इंडियन टीम पर एक तंज था. अब उनके पिछले मैच के बाद वाले बयान पर भी ध्यान दीजिए, ये उस बात पर था जब शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान में उतारा गया था. दरअसल, भारत की पारी के आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे शिवम दुबे को सिर पर बॉल लगी थी. इस वजह से पेसर हर्षित राणा को उनके कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. इसको लेकर उन्होंने कहा था,

यह लाइक फ़ॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है, हम इससे सहमत नहीं हैं. या तो दुबे ने अपनी गेंद की गति 25 मील प्रति घंटा बढ़ा ली है या फिर राणा ने वास्तव में अपनी बल्लेबाज़ी में काफ़ी सुधार कर लिया है. हमसे इस फ़ैसले के बारे में पूछा नहीं गया. जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तब मैं यही सोच रहा था कि राणा किसकी जगह पर आए हैं. उन्होंने बताया कि वह कनकशन के तौर पर आए हैं और मैं इससे ज़ाहिर तौर पर असहमत था.

इस बयान में काफी हद तक ये दिखा था कि बटलर ने शिवम दुबे की बॉलिंग को काफी कमतर आंका था. लेकिन आखिरी T20I मैच में दुबे ने बॉल थामते ही शानदार बैटिंग कर रहे फिल सॉल्ट को आउट कर दिया. अगले ओवर में दुबे ने जैकब बेथेल को बोल्ड मार दिया. दुबे ने दो ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिए. और जोस बटलर को बता दिया कि उन्हें कम करके नहीं आंका जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- अभिषेक शर्मा ने गर्दा उड़ा दिया, इतने रिकॉर्ड तोड़ देंगे, इंग्लैंड वालों ने सपने में ना सोचा होगा!

बात मैच की करें तो टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए. अभिषेक शर्मा ने 54 बॉल्स पर 135 रनों की पारी खेली. जिसमें 13 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 15 बॉल्स पर 24 रन की पारी खेली. बारी जब इंग्लैंड की आई तो उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. पूरी इंग्लिश टीम महज 97 रनों पर सिमट गई. इन 97 रनों में फिल सॉल्ट ने अकेले ही 55 रन का योगदान दिया. दोनों टीम्स के बीच अब 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

वीडियो: हर्षित राणा को कुटते रहें, लेकिन टीम इंडिया को अभी मोहम्मद शमी नहीं मिल पाएंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement