सरफराज का अपने रन आउट पर आया रिएक्शन, जडेजा के लिये क्या कह दिया?
IND vs ENG टेस्ट के पहले दिन Ravindra Jadeja के साथ गफलत के चलते Sarfaraz Khan रन आउट हो गए. जडेजा ने माफी भी मांगी. इसको लेकर अब खुद सरफराज का रिएक्शन सामने आया है.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan). इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) तीसरे टेस्ट में डेब्यू के बाद से ही ये नाम चर्चा में बना हुआ है. इसके पीछे कई वजहें हैं. लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिलना, पापा के साथ उनकी तस्वीर और फिर डेब्यू मैच में ही शानदार पारी. लेकिन इन सबके बीच उनके रन आउट होने की भी काफी चर्चा हुई. जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ गफलत के चलते सरफराज रन आउट हो गए. फैन्स ने इसको लेकर जडेजा को काफी कोसा. जडेजा ने माफी भी मांगी. इस पूरे मामले को लेकर अब खुद सरफराज का रिएक्शन सामने आया है.
सरफराज खान ने मैच के दौरान 66 गेंद पर 62 रन बनाए. वो जिस टच में दिख रहे थे लगा कि सेंचुरी भी मार देंगे. लेकिन 62 के स्कोर पर जडेजा की गलत कॉल और मार्क वुड की डायरेक्ट हिट पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. इसको लेकर सरफराज ने कहा,
“कभी-कभी गलतफहमी हो जाती है और यह खेल का हिस्सा है. कभी-कभी आप रन आउट हो जाते हैं और इस तरह की चीजें होती रहती हैं.”
ये भी पढ़ें: सरफराज खान के रन आउट पर लोगों ने कोसा तो रविंद्र जडेजा ने क्या लिख दिया?
सरफराज ने आगे बताया कि जडेजा ने पूरी पारी के दौरान उनकी काफी मदद की. सरफराज ने कहा,
कैसे हुए रन आउट?“मैं थोड़ा घबराया हुआ था. मैंने लंच के समय उनसे बात की. मैं उस तरह का बल्लेबाज हूं जो बल्लेबाजी करते समय इस बारे में बात करना पसंद करता है कि क्या चल रहा है. इसलिए मैंने जडेजा से कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करूं तो मुझसे बात करते रहें. उन्होंने मेरा काफी सपोर्ट किया. उन्होंने मुझे बताया कि नए खिलाड़ी कैसा महसूस करते हैं और एक नए खिलाड़ी के रूप में उन्हें कैसा महसूस हुआ था.”
सरफराज के रन आउट के बारे में बताएं तो इंडियन इनिंग का 82वां ओवर फेंका जा रहा था. जडेजा इस वक्त 99 रन पर खेल रहे थे. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद सीधे मिड-ऑन की तरफ खेली और रन लेने का कॉल किया. सरफ़राज़ भी सिंगल के लिए भाग पड़े. लेकिन मिड-ऑन की तरफ खड़े वुड ने गेंद कलेक्ट कर थ्रो कर दिया. शॉट तेज था. ऐसे में जब तक सरफराज वापस लौट पाते, वुड ने डायरेक्ट हिट से स्टंप बिखेर दिए. सरफराज ने 62 रन की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया.
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने अपनी गलती मानी. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई. इसमें उन्होंने सरफ़राज़ को टैग करते हुए लिखा,
“सरफराज के लिए बुरा लगा रहा है. वो मेरी गलत कॉल थी.”
मैच के बारे में बताते चलें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए. जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
वीडियो: इंटरनेशनल सेंचुरी मारने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा