सरफराज की बैटिंग की हर कोई कर रहा तारीफ, लेकिन छोटे भाई मुशीर क्या शिकायत कर गए?
IND vs ENG टेस्ट में Sarfaraz Khan के परफॉर्मेंस की हर किसी ने तारीफ की. जिसमें सरफराज के छोटे भाई और अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्से रहे Musheer Khan का नाम भी शामिल है.
.webp?width=210)
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार बैटिंग की. राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) खेले जा रहे मैच के पहले दिन सरफराज ने हाफ सेंचुरी लगाई. जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ गफलत के चलते सरफराज रन आउट हो गए. बावजूद इसके सरफराज की परफॉर्मेंस की हर किसी ने तारीफ की. जिसमें सरफराज के छोटे भाई और अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्से रहे मुशीर खान (Musheer Khan) का नाम भी शामिल है. हालांकि, मुशीर ने सरफराज से एक छोटी से शिकायत भी की है.
दरअसल, सरफराज खान ने मैच के पहले दिन 66 गेंद पर 62 रन बनाए. सरफराज ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और एक छक्का लगाया. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सरफराज खान ने अपने भाई मुशीर से वीडियो कॉल के जरिए बात की. जिसका वीडियो BCCI ने ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो कॉल के दौरान सरफराज ने अपने छोटे भाई से अपनी बल्लेबाजी के बारे में भी पूछा. जिसके जवाब में मुशीर ने कहा,
“आपने शानदार खेला. आपकी बैटिंग देखकर मजा आ गया. लेकिन जब आपने जो रूट के खिलाफ स्वीप शॉट खेला, उसपर आपका टॉप एज लगा था. और वो देखकर मैं घबरा गया था.”
इसको लेकर सरफराज ने जवाब दिया,
“मैंने देख लिया था कि फील्डर आगे थे इसलिए वह स्वीप शॉट खेला.”
ये भी पढ़ें: सरफराज का अपने रन आउट पर आया रिएक्शन, जडेजा के लिये क्या कह दिया?
सरफराज ने आगे अपनी डेब्यू कैप दिखाते हुए कहा कि उनका भाई भी एक दिन यहां खेलने आएगा. उन्होंने आगे कहा,
“जब भी मुझे अपनी बल्लेबाजी में दिक्कत होती है तो मैं मुशीर की बैटिंग जरूर देखता हूं क्योंकि हम एक जैसा ही खेलते हैं. भाई से बात करके काफी अच्छा लगा. मेरी आधी फैमिली यहां है और आधी मुंबई में है. मेरे लिए अच्छा सरप्राइज था और ये काफी अच्छा दिन भी था.”
मैच के बारे में बताते चलें तो दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 326 रन से आगे खेलना शुरू किया. हालांकि, टीम इंडिया के स्कोर में पांच रन ही जुटे थे कि दो झटके लग गए. जडेजा 112 और कुलदीप 4 रन बनाकर आउट हो गए. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 369 रन बना लिए हैं.
वीडियो: इंटरनेशनल सेंचुरी मारने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा