The Lallantop
Advertisement

नायर की बैटिंग देख बढ़ी टेंशन, बैटिंग कोचिंग ने क्या एक्शन ले लिया?

Karun Nair सात साल बाद टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद सेलेक्टर्स ने नायर पर भरोसा दिखाया और इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हे चुना. वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बड़े दावेदार हैं.

Advertisement
KARUN NAIR, cricket news, leeds test
करुण नायर को मिल सकता है लीड्स टेस्ट में मौका. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
19 जून 2025 (Published: 08:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन की स्थिति अब कुछ-कुछ साफ होती दिख रही है. टीम के ओपनर्स तय हो चुके हैं, चौथे और पांचवें नंबर के स्लॉट पर कौन आएगा ये भी तय है लेकिन तीसरे नंबर को लेकर माथापच्ची जारी है. टीम के पास अनुभवी करुण नायर और युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन के रूप में दो अच्छे विकल्प हैं. करुण नायर ने इंडिया ए के लिए दोहरा शतक लगाकर अपनी दावेदारी मजूबत की लेकिन 18 जून को हुए ट्रेनिंग सेशन में करुण नायर ने जो किया उससे मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ गई है और हो सकता है कि नायर को भी इसका नुकसान हो.

अच्छी लय में नहीं दिखे करुण नायर

एक यूट्यूब चैनल के मुताबिक नायर प्रैक्टिस सेशन में अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे थे. वो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. वो ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर परेशान दिखे. स्पिनर्स के खिलाफ भी वो बहुत सहज नहीं थे और कुछ खराब शॉट खेले. कई बार आउट भी हुए. नायर रविंद्र जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड भी हुए. इसके बाद उन्होंने रिवर्स स्वीप शॉर्ट्स खेलना शुरू किया जिसे देखकर ऐसा समझ आ रहा था कि वो काफी परेशान हो गए हैं. 

नायर की पसली पर लगी चोट

ट्रेनिंग के दौरान ही प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनकी पसली पर लगी लेकिन नायर ने ट्रेनिंग जारी रखी. इसके बाद बल्लेबाज कोच सितांशू कोटक ने उनसे कुछ देर बात की. जब नायर नेट्स पर दोबारा लौटे तो उनकी बल्लेबाजी में सुधार दिखा. नायर टीम के चुनिंदा अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्हें काउंटी खेलने का भी अनुभव है. ऐसे में उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है और उनका फॉर्म टीम के लिए बहुत अहम है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

साई सुदर्शन का भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन था और फिर वो अपनी IPL टीम गुजरात टाइटंस के लिए चमके. सुदर्शन भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं. वो भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के दावेदार हैं. टीम में किसे मौका मिलेगा ये तय नहीं है. 

यह भी पढ़ें - इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को स्पिन खेलने के मामले खुद से बेहतर मानते हैं चेतेश्वर पुजारा

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय है. टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत बता चुके हैं कि कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर उतरेंगे, वहीं वो खुद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. ऑलराउंडर की जगह के लिए शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी रेस में हैं. संभावना ये भी है कि दोनों ही टीम में हों. टीम के गेंदबाजी संयोजन को लेकर भी फिलहाल स्थिति साफ नहीं है. इंग्लैंड अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर चुका है लेकिन भारत ने अब तक ऐसा नहीं किया है. भारत ज्यादातर मौकों टॉस के समय ही प्लेइंग इलेवन का एलान करता है. 

वीडियो: 'बड़े क्रिकेटर ने सन्यास लेने को कहा', करूण ने कमबैक के बाद किया खुलासा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement