बुमराह को लेकर दिग्गज क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला दावा, बोले- 'वो जल्द ही संन्यास...'
जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को देखते हुए अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो टेस्ट फॉर्मेट के लिए फिट हैं. इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने बड़ा दावा किया है.
.webp?width=210)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जादू मैनचेस्टर टेस्ट में दिखाई नहीं दिया है. वो इस मुकाबले में काफी संघर्ष करते नजर आए. न तो उनकी गेंदों में रफ्तार दिखी और न ही वो पैनापन, जिसके लिए वो जाने जाते थे. विकेट भी ज्यादा नहीं ले पाए. उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो टेस्ट फॉर्मेट के लिए फिट हैं. इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने बड़ा दावा किया है. कैफ के मुताबिक बुमराह इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह छोड़ सकते हैं टेस्टमोहम्मद कैफ ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बुमराह के भविष्य को लेकर बात की. उन्होंने कहा,
बुमराह की गेंदों में नजर नहीं आ रही है रफ्तारहो सकता है जसप्रीत बुमराह आने वाले टेस्ट मैच में न दिखे. हो सकता है वो संन्यास ले लें. इस टेस्ट में उनकी गेंद में रफ्तार दिखी नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि अगर उन्हें लगेगा कि मैं देश के लिए 100 फीसदी नहीं दे पा रहा हूं, विकेट नहीं ले पा रहा हूं तो वो खुद ही मना कर देंगे.
कैफ ने कहा कि बुमराह की गेंद में रफ्तार बहुत कम नजर आ रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ बुमराह की जिस गेंद पर आउट हुए उस गेंद में बहुत रफ्तार नहीं थी. उन्होंने कहा,
फिटनेस नहीं दे रही जसप्रीत बुमराह का साथबात यहां सिर्फ ही विकेट की नहीं है. उनकी रफ्तार देखिए. वो 130-125 की रफ्तार गेंद डाल रहे थे. जो एक विकेट उन्हें मिला, उसके लिए भी विकेटकीपर को आगे आकर डाइव लगानी पड़ी. जबकि फिट बुमराह की गेंद बहुत तेजी से जाती है कीपर को बहुत ऊपर कैच लेना पड़ता है. चाहे जो रूट जैसा ही बल्लेबाज हो उसे हवा तक नहीं लगती गेंद की. उसके जैसे गेंदबाज कभी भी किसी को भी आउट कर सकते हैं.
पूर्व बल्लेबाज को लगता है कि टेस्ट फॉर्मेट में बुमराह की फिटनेस उनका साथ नहीं दे रही है और उन्हें अब दिक्कत आ सकती है. उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि बुमराह में शिद्दत है, देश के लिए खेलने की चाहत है पर उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है. फिटनेस के मामले में वो हार चुके हैं. इस टेस्ट मैच में उनका न चलना ये साबित करता है कि आगे दिक्कत आएगी, और हो सकता है कि टेस्ट मैच में आप उन्हें न देखें. पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, अश्विन गए. अब शायद फैंस को टीम को बिना बुमराह के खेलते देखने की भी आदत डालनी पड़ेगी.
बुमराह ने सीरीज के पहले तीन में से दो मैच खेले थे. इसमें उनके नाम 12 विकेट थे. वहीं मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने तीसरे दिन तक एक ही विकेट लिया था.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है