1932. पहली बार कर्नल सी.के. नायुडू की कप्तानी में भारत की टीम कोई टेस्ट मैचखेलने के लिए उतरी थी. तब से लेकर आज तक भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 563 टेस्ट मैचखेल लिए हैं. लेकिन 90 साल के भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 28 बार हमारेतेज़ गेंदबाज़ों ने विरोधी टीम को एक पारी में ऑल-आउट किया है. इसमें भी एक बेहदखास बात है कि पहले 85 साल के मुकाबले पिछले 05 साल के आंकड़े भारतीय क्रिकेट केलिए कमाल के रहे हैं. देखिए वीडियो.