चटगांव में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दियाहै. 513 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम आखिरी दिन 324 रन परऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ दो टेस्ट मैच की सीरिज़ में भारत ने 1-0 से बढ़त बना लीहै.